Advertisement

करीना-तैमूर संग मरीन ड्राइव आउटिंग पर गए थे सैफ, बताया क्यों नहीं पहना था मास्क?

एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने बताया कि मरीना ड्राइव आउटिंग के वक्त उन्होंने और करीना ने मास्क पहने हुए थे. लेकिन जहां उन्होंने देखा कि उनके आसपास कोई मौजूद नहीं है तो उन्होंने अपने मास्क उतार दिए थे.

सैफ-करीना सैफ-करीना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

पिछले दिनों अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने का बाद सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर और बेटे तैमूर संग मरीन ड्राइव आउटिंग पर निकले थे. उनकी आउटिंग के कई वीडियो सामने आए थे. कई वीडियोज में वे तीनों बिना मास्क के भी दिखे. जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल भी किया गया था.

क्या सैफ-करीना-तैमूर ने नहीं पहने थे मास्क?

अब मुंबई मिरर से बातचीत में सैफ ने खुलासा किया है कि क्यों उन तीनों ने मास्क नहीं पहने थे. सैफ ने बताया कि उन्होंने मास्क पहने हुए थे. लेकिन जहां उन्होंने देखा कि उनके आसपास कोई मौजूद नहीं है तो उन्होंने अपने मास्क उतार दिए थे. सैफ ने कहा- वो ही केवल एक समय था जब हम लोग बाहर आए और तैमूर को भी अपने साथ ले गए थे. क्योंकि वो पिछले 3 महीने से घर में बंद था. हमारे पास मास्क थे. लेकिन जब हमने आसपास खाली देखा तो मास्क हटा लिए थे.

Advertisement

आनंद बख्शी के वो गाने, जो बातों बातों में लिखे गए, लेकिन कभी भूले नहीं जा सकते

''लेकिन जैसे ही हमने देखा कि सामने से लोग आ रहे हैं और हमें कहा गया कि बच्चों को बाहर लाना अलाउड नहीं है. तो हम मास्क पहनकर घर वापस चले गए थे. ये सब नहीं बताया गया. हम जिम्मेदार, कानून को मानने वाले नागरिक हैं. हम लॉकडाउन के दौरान पर ही रहे थे. अभी भी हम सिर्फ अपने फैमिली मेंबर्स से ही बातचीत करते हैं.''

जानवरों से बुरा बर्ताव करने वालों पर भड़कीं रश्म‍ि देसाई, कहा- इन्हें चीन भेज दो

मुंबई में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. कई फिल्मी हस्तियां और उनके स्टाफ मेंबर्स कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. सारा अली खान के ड्राइवर को भी कोरोना हुआ था. इस पर सैफ ने कहा- किसी को भी कोरोना हो सकता है. सबसे जरूरी है कि आप घर पर रहें और सेफ रहें. पिछले दिनों अमिताभ बच्चन के परिवार के कई सदस्य भी कोरोना की चपेट में आए हैं. अमिताभ, अभिषेक, ऐश्वर्या, आराध्या सभी नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement