Advertisement

तैमूर विवाद: सैफ ने दी सफाई, अशोक को भी बताया हिंसक नाम

बेटे का नाम तैमूर रखने पर सैफ अली खान ने एक बार फिर सफाई दी है. साथ ही इस नाम को धर्मनिरपेक्ष भी बताया है...

सैफ अली खान सैफ अली खान
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

सैफ अली खान और करीना कपूर से ज्यादा जो उनको नन्हा राजकुमार तैमूर अली खान चर्चा में है. खासतौर पर उसका नाम तो विवाद ही बन गया. तैमूर नाम को लेकर सैफ ने एक बार फिर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि वो इस्लामोफोबिया से पूरी तरह परिचित हैं, जैसी की कहावत है नाम में क्या रखा है.

एनडीटीवी से बातचीत के दौरान सैफ ने बताया , मैं जानता हूं कि पूरी दुनिया में इस्लाम को लेकर एक डर है. मुझे नहीं पता कि हम अपने बारे में धार्मिक तौर पर सोचते हैं, या किसी तरह से इसके मालिक हैं, तो फिर कौन है धर्म का मालिक? मैं अपने बेटे का नाम एलेक्सेंडर नहीं रख सकता और असल में मैं उसे राम भी नहीं बुला सकता. तो क्यों ना उसे एक अच्छा मुस्लिम नाम दिया जाए और उसे धर्मनिरपेक्षता की भावनाओं के साथ बड़ा करूं जहां हम एक दूसरे को प्यार करते हैं और इज्जत करते हैं.

Advertisement


पढ़ें: तो बेटे तैमूर को ऐसा बनाना चाहती हैं करीना... 

सैफ ने कहा , 'मैं इस नाम से जुड़े इतिहास के बारे में जानता हूं. लेकिन मैंने इस वजह से अपने बेटे का नाम तैमूर नहीं रखा है. मुझे पता है कि एक तुर्की शासक था जो क्रूर था. लेकिन उसका नाम तिमूर था और मेरे बेटे का नाम तैमूर है. यह एक जैसा जरूर सुनाई देता है. लेकिन एक नहीं है और बीते हुए कल को आज के लेंस से देखना बहुत ही दूर की बात है. एक नाम से कुछ फर्क नहीं पड़ा. अशोका भी एक हिंसक नाम है उसी तरह एलेक्सेडंर भी इसी तरह का नाम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement