Advertisement

दिलीप कुमार के लिए सायरा बानो का ट्वीट- मेरे कोहिनूर के लिए दुआ करें

सायरा बानो ने दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से कुछ ट्वीट किए और लोगों से उनके लिए प्रार्थना करने का निवेदन किया.

सायरा बानो, दिलीप कुमार सायरा बानो, दिलीप कुमार
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

सायरा बानो ने गुरुवार को अपने पति दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से कुछ ट्वीट किए और लोगों से दिलीप कुमार के लिए प्रार्थना करने का निवेदन किया. ट्वीट्स में सायरा बानो ने बताया कि दिलीप कुमार घर में आराम कर रहे हैं और वो स्वस्थ हैं.

हाल ही में दिलीप कुमार के खराब स्वास्थ्य की खबरें आई थीं. इसीलिए सायरा बानो ने ये ट्वीट्स किए.

Advertisement

मधुबाला पर बनेगी फिल्म, दिलीप कुमार संग रिश्ते का होगा जिक्र

एक ट्वीट में उन्होंने बताया- ''29 जून को मैं एक सोशल इवेंट में अपने कोहिनूर (मेरे साहब) के बिना शरीक हुई. मैं आसिफ फारुखी की बेटी निदा के निकाह में गई थी. मैं साहब के बिना अकेला महसूस कर रही थी, लेकिन लोगों से मिलकर अच्छा लगा.''

अल्लाह ने आप सबको आशीर्वाद दिया. कृपया मेरे कोहिनूर, उनके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी के लिए प्रार्थना करिए.

इस साल फरवरी में शाहरुख खान, दिलीप कुमार की खैरियत जानने के लिए उनके घर गए थे. उस समय दिलीप कुमार और शाहरुख खान की एक फ्रेम में तस्वीर वायरल हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement