Advertisement

भाई साजिद पर उत्पीड़न के आरोप, बहन फराह ने कहा- ऐसा किया है तो भुगतेंगे अंजाम

MeToo कैंपेन में हर रोज कुछ नए दिग्गजों के नाम सामने आते जा रहे हैं. अब फिल्ममेकर साजिद खान पर गंभीर आरोप लगे हैं. इसके बाद उनकी बहन ने इस मामले पर अपना पक्ष रखा है.

फराह खान फराह खान
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

#MeToo अभियान ने बॉलीवुड में जोर पकड़ लिया है. नाना पाटेकर और साजिद खान जैसे बड़े नाम सामने आने के बाद अब बड़े फिल्मी प्रोजेक्ट्स पर भी इसका असर पड़ने लगा है. मूवी हाउसफुल-4 के एक्टर अक्षय कुमार ने साजिद और नाना पाटेकर पर लगे गंभीर आरोपों के तहत जांच खत्म होने तक निर्माताओं से शूटिंग कैंसल करने का अनुरोध किया है.

Advertisement

साजिद खान पर लगे गंभीर आरोपों के बाद अब उनकी बहन फराह खान ने ट्वीट कर अपने विचार व्यक्त किए हैं. फराह ने लिखा, "यह मेरे परिवार के लिए आहत करने वाला समय है. हमें बहुत मुश्किल मुद्दों पर काम करने की जरूरत है. यदि मेरे भाई ने ऐसा बर्ताव किया है तो उसे इसका बहुत खामियाजा भुगतना पड़ेगा. मैं किसी भी तरह से इस बर्ताव का समर्थन नहीं करती हूं और आहत महिलाओं की एकजुटता में उनके साथ हूं."

मालूम हो कि आरोपों के बाद खुद साजिद खान ने भी ट्वीट कर हाउसफुल-4 के निर्देशक की कमान छोड़ने की बात की और अपना पक्ष रखा. उधर, फरहान अख्तर ने भी एक ट्वीट कर साजिद पर लगे आरोपों पर हैरानी जताई है. 

उन्होंने लिखा, ''मेरे खिलाफ आरोप लगाए गए हैं. मेरे परिवार, फिल्म हाउसफुल-4 के प्रोड्यूसर और स्टारकास्ट पर दबाव बनाया जा रहा है. मैं नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए हाउसफुल के निर्देशन की जिम्मेदारी छोड़ता हूूं, जब तक मैं खुद पर लगे आरोपों को शांत कर सच साबित करूंगा. मैं अपने मीडिया के दोस्तों से कहूंगा कि बिना सच जाने फैसला ना सुनाएं.''

Advertisement

अक्षय कुमार ने क्या कहा?

अक्षय कुमार ने लिखा है, ''बीती रात ही देश लौटने के बाद जो खबरें पढ़ी हैं वे परेशान करने वाली हैं.  मैंने हाउसफुल-4 के प्रोड्यूसर से जांच होने तक शूटिंग कैंसल करने को कहा है. ये ऐसी चीज है जिसके खिलाफ कड़े एक्शन लिए जाने चाहिए. मैं किसी भी आरोपी के साथ काम नहीं करूंगा, जिसपर हैरेसमेंट का आरोप साबित हो. सभी को न्याय मिलना चाहिए.''

अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने भी ट्वीट कर हाउसफुल-4 की टीम को सख्त कदम उठाने की हिदायत दी थी. उन्होंने लिखा- ''हैरेसमेंट की इतनी सारी कहानियां सुनकर चकित हूं. जिस तरह की घटनाओं का इन महिलाओं ने सामना किया है, ये बेहद डरावना है. हाउसफुल की पूरी टीम को इस मामले पर कड़ा कदम उठाना चाहिए. ये सब नहीं चलेगा.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement