Advertisement

कभी 900 रुपए महीने की सेलेरी पर काम करती थीं साक्षी तंवर, ऐसे हुई पॉपुलर

Sakshi Tanwar birthday special साक्षी तंवर बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस के अलावा टीवी प्रेजेंटर भी रही हैं. साल 2018 में वे बेटी को गोद लेने की वजह से सुर्खियों में आई थीं. इसी साल उनकी फिल्म मोहल्ला अस्सी भी रिलीज हुई.

साक्षी तंवर साक्षी तंवर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

टीवी सीरियल 'कहानी घर घर की' से पॉपुलर हुईं साक्षी तंवर एक सेलेब्रिटी स्टार हैं. उन्होंने आमिर खान की फिल्म दंगल से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की. वे एक टेलीविजन प्रेजेंटर भी हैं. इसके अलावा हाल ही में उन्होंने एक बेटी को गोद लिया. इस वजह से वे सुर्खियों में भी रहीं. उनके जन्मदिन पर बता रहें हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक किस्से.

Advertisement

साक्षी तंवर का जन्म 12 जनवरी, 1973 को राजस्थान के अलवर में हुआ था. दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन किया. उन्होंने देवी, जेस्सी जैसी कोई नहीं, बालिका वधु, मैं ना भूलूंगी जैसे टीवी सीरियल में काम किया. आमिर खान की दंगल के अलावा सनी देओल के साथ फिल्म मोहल्ला अस्सी में भी नजर आईं. फिल्म काफी समय से विवादों में चल रही थी. दोनों फिल्मों में साक्षी के अभिनय की सराहना की गई.

अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने एक्ट्रेस बनने के बारे में कभी नहीं सोचा था. वे दिल्ली के ताज पैलेस होटल में सेल्स ट्रेनी के रूप में काम करती थी. वे खजाना नाम की एक जूलरी और एसेसरीज शॉप में काम कर चुकी हैं. यहां पर उन्हें हर महीना 900 रुपए स्टेपेंड के रूप में मिलते थे.

Advertisement

Rediff.com से इंटरव्यू के मुताबिक साक्षी ने अपनी पहली सैलेरी से पीले और हरे रंग की साड़ी खरीदी. इसके अलावा उन्होंने पिता, भाई और बहन के लिए भी कुछ ना कुछ खरीदा था. घर में सबसे छोटी होने के बावजूद भी वे सभी की पसंद-नापसंद का पूरा ख्याल रखती हैं.

दूरदर्शन के शो अलबेला सुर मेला से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. इस शो में वे को-होस्ट की भूमिका में थीं. जब वे मास कॉम्यूनिकेशन और एडमिनिसट्रेटिव सर्विसेस के एग्जाम की तैयारी कर रही थीं उस दौरान उनकी एक दोस्त ने उन्हें इस शो के ऑडिशन में भाग लेने के लिए इंसिस्ट किया. ये महज इत्तेफाक ही था कि वे अपने दोनों इंट्रेंस एग्जाम तो क्लियर नहीं कर पाईं पर शो में होस्ट का ऑडिशन क्लियर कर लिया.

वे कलर्स सीरियल पर त्योहार की थाली नाम के सीरियल में होस्ट की भूमिका में नजर आती हैं. साल 2018 में वे बेटी को गोद लेने की वजह से चर्चा में रहीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर इस बात की खुशी जाहिर की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement