Advertisement

Film Wrap: साक्षी तंवर बनी मां, सुरभ‍ि से परेशान हुए अनूप जलोटा

बॉलीवुड से लेकर टेलीव‍िजन तक, इन खबरों ने मचाई हलचल. पढ़ें लेटेस्ट न्यूज.

अनूप जलोटा-साक्षी तंवर अनूप जलोटा-साक्षी तंवर
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

बॉलीवुड से लेकर टेलीव‍िजन तक, इन खबरों ने मचाई हलचल. पढ़ें लेटेस्ट न्यूज.

दंगल फेम साक्षी तंवर ने बेटी को लिया गोद, रखा है ये नाम

टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने एक बच्ची को गोद लिया है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है. साक्षी ने इंस्टाग्राम पर फोटो डाली और लिखा- ''अपने माता-पिता की दुआओं और परिवारवालों की सहायता की बदौलत मैंने एक बच्ची को गोद लिया है. ये जल्द 9 महीने की हो जाएगी.''

Advertisement

जब पार्टी में प्रियंका चोपड़ा को देखता रह गया ये हॉलीवुड स्टार

प्रियंका अपनी अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी के कारण हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. उनकी पर्सनैलिटी ऐसी है कि लोग उन पर से नजर नहीं हटा पाते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें कुर्सी पर बैठे हॉलीवुड स्टार ह्यू जैकमैन प्रियंका से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. प्रियंका की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है. दरअसल, प्रियंका चोपड़ा गोल्डन हार्ट अवॉर्ड्स 2018 में शरीक हुई थीं. इस अवॉर्ड फंक्शन में ह्यू जैकमैन अपनी पत्नी देबोर्र-ली फर्नेस के साथ शामिल हुए थे. इस दौरान प्रियंका की एक तस्वीर ली गई, जिसमें कुर्सी पर बैठे एक्टर ह्यू जैकमैन प्रियंका चोपड़ा को देखते हुए नजर आ रहे हैं.

बिग बॉस 12: सलमान ने उठाए श्रीसंत पर सवाल

Advertisement

बिग बॉस 12 में श्रीसंत का ड्रामा पहले दिन से ही जारी है. छोटी-छोटी बात पर रोना कोई भी टास्क बीच में छोड़ देना उनके लिए आम बात हो चुकी है. बिग बॉस के नए प्रोमो वीडियो में श्रीसंत के बर्ताव पर सलमान उनसे खफा नजर आए और उनकी स्पोर्ट्समैनशिप पर सवाल उठाया. वीडियो में सलमान श्रीसंत से पूछते हैं कि उन्होंने बीच में टास्क क्यों छोड़ा? इस सवाल से श्रीसंत के चेहरे के हाव-भाव उड़ जाते हैं. आगे सलमान कहते हैं कि जो लोग टीवी पर श्रीसंत को देख रहे होंगे वो ये सोचते होंगे कि क्या यही आदमी इंडिया के लिए खेलता था. सलमान के ऐसा बोलने पर श्रीसंत घबराए हुए नजर आए.

MeToo: अनु मलिक पर 2 और महिलाओं ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

श्वेता पंडित और सोना महापात्रा द्वारा अनु मलिक पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद अब 2 और महिलाएं इस मामले में सामने आई हैं. इन दोनों महिलाओं ने मिड डे से बातचीत में अपनी दहला देनी वाली कहानियां बताई हैं. 90 के दशक में एक स्ट्रगलिंग सिंगर रही पहली महिला ने बताया कि अनु मलिक ने उसे गलत ढंग से छुआ था. महिला ने बताया कि 1990 में अनु मलिक महबूब स्टूडियो में एक गाने की शूटिंग कर रहे थे. जब महिला की उनसे मुलाकात हुई तो अनु मलिक ने महिला के शरीर को गलत ढंग से छुआ. आपत्ति व्यक्त करने पर उन्होंने हंसते हुए सॉरी बोल दिया. इसके बाद एक बार मलिक ने महिला को मुलाकात के लिए अपने घर बुलाया और इस बार वह घर पर अकेले थे.

Advertisement

करीना की इस ड्रेस की सोशल मीडिया पर चर्चा, लाखों में है कीमत

"कुछ कुछ होता है" की रिलीज को 20 साल पूरे होने की खुशी में फिल्म के न‍िर्देशक करण जौहर ने मुंबई में ग्रैंड पार्टी आयोजित की. पार्टी में करीना डार्क ब्लैक ड्रेस पहने नजर आईं जिन पर गोल्डन बटन्स लगे हुए थे. इस शानदार वन पीस में वह सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही थीं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस खूबसूरत ड्रेस की कीमत कितनी है? करीना की इस खूबसूरत बालमैन प्लंज नेक ड्रेस की कीमत 1,83,672 रुपये है. तकरीबन 2 लाख रुपये की करीना की ये ड्रेस ई-कॉमर्स कंपनियों की साइट पर भी उपलब्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement