Advertisement

पाताल लोक के बाद नए प्रोजेक्ट की तैयारी में अनुष्का, सीरीज में दिखेंगी साक्षी तंवर

अनुष्का शर्मा ने बतौर प्रोड्यूसर अपना डिजिटल डेब्यू किया है. उनकी अमेजन प्राइम सीरीज पाताल लोक, 15 मई को रिलीज हुई है और इसे हर जगह पसंद किया जा रहा है.अब उनकी नई सीरीज में टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर नजर आने वाली हैं.

साक्षी तंवर साक्षी तंवर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

वेब सीरीज पाताल लोक की बड़ी सफलता के बाद एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक और क्राइम थ्रिलर सीरीज को प्रोड्यूस करने जा रही हैं. खबर है कि इस सीरीज में टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर नजर आएंगी. इसका निर्देशन अतुल मोंगिया करेंगे और अनुष्का शर्मा अपने बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्स तले इसे प्रोड्यूस करेंगी.

सूत्र के मुताबिक, साक्षी तंवर इस सीरीज में लीड रोल निभा रही हैं. उनके साथ होंगी एक्ट्रेस सीमा पाहवा. सीमा इस बार अलग रोल में नजर आएंगी. ऐसा रोल जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया. इन दोनों के अलावा भी सीरीज में कई एक्टर्स हैं. बताया ये भी जा रहा है कि ये सीरीज अंडरवर्ल्ड पर आधारित है.

Advertisement

इस सीरीज की शूटिंग लखनऊ में शुरू कर दी गई थी लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते इसे रोकना पड़ा. सूत्र ने बताया, 'हमने इसकी शूटिंग मार्च में शुरू की थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से हम लखनऊ छोड़ मुंबई वापस आ गए.'

कसौटी फेम पूजा बनर्जी को याद आए पुराने दिन, शेयर की Unseen फोटोज

आमिर खान की फिल्म में कुछ सेकेंड्स के लिए दिखा 'हथौड़ा त्यागी', आज है स्टार

इस सीरीज से किया डिजिटल डेब्यू

बता दें कि अनुष्का शर्मा ने बतौर प्रोड्यूसर अपना डिजिटल डेब्यू किया है. उनकी अमेजन प्राइम सीरीज पाताल लोक, 15 मई को रिलीज हुई है और इसे हर जगह पसंद किया जा रहा है. इस सीरीज में देश के क्राइम से जुड़े एक अनदेखे पहलू की बात की गई है, जिसे पाताल लोक का नाम दिया गया है. सीरीज में एक्टर जयदीप अलहावत, नीरज काबी, अभिषेक बनर्जी संग अन्य ने काम किया है. इन सभी की खूब सराहना हो रही है.

Advertisement

साक्षी तंवर की बात करें तो उन्होंने ALT बालाजी और अन्य OTT प्लेटफॉर्म्स की बहुत-सी वेब सीरीज में काम किया हुआ है. उन्हें M.O.M, कर ले तू भी मोहब्बत, द फाइनल कॉल, घर की मुर्गी जैसी बढ़िया सीरीज में देखा जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement