Advertisement

सलमान के घर के बाहर बन रहा है पब्लिक टॉयलेट, रोकने को लेकर सलीम खान का BMC को चिट्ठी

सलीम खान ने अपने घर के सामने बन रहे पब्लिक टॉयलेट पर आपत्ति जताते हुए मेयर को चिट्ठी लिखी है.

सलीम खान सलीम खान
शिवांगी ठाकुर
  • मुंबई,
  • 05 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

सलमान खान के पिता और जाने-माने लेखक सलीम खान ने हाल ही में मुंबई महानगर पालिका यानी बीएमसी को एक लेटर लिखा है. उन्होंने ये लेटर एक पब्लिक टॉयलेट को लेकर लिखा है जो कि मुंबई स्थित उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के ठीक सामने बीएमसी द्वारा बनाया जा रहा है. इस पब्लिक टॉयलेट पर सलीम खान ने आपत्ति जताई है.

आपको बता दें कि सलीम खान ने इस मामले में लेटर में बीएमसी से मांग की है कि वो गैलेक्सी अपार्टमेंट के ठीक सामने पब्लिक टॉयलेट ना बनाकर उसे थोड़ी दूरी पर बनाए. सलीम खान रोज सुबह वहां वॉक पर निकलते हैं और इसी कारण उन्होंने बीएमसी को लेटर लिखा है. सलीम खान द्वारा लिखे इस लेटर को सोसाइटी के अन्य लोगों द्वारा भी साइन किया गया है.

Advertisement

सलीम खान ने सुरेश रैना को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

सलीम खान ने आजतक से बातचीत में साफ कहा कि उनके घर के सामने बीएमसी पब्लिक टॉयलेट बना रही थी और टॉयलेट बनाने के लिए सारा सामान भी ले आया गया था. लेकिन जब इस बात का पता चला तो उन्होंने सीधे मेयर को लेटर लिखा और टॉयलेट वहां ना बनाकर वहीं से थोड़ी दूरी पर बनाने की मांग की.

बंगलुरु केस: सलीम खान ने पीएम मोदी से की कड़ा कदम उठाने की अपील

इस पूरे मामले पर फिलहाल बीएमसी ने सिर्फ इतना ही कहा है कि उन्हें सलीम खान की ओर से एक लेटर मिला है और वो अभी इस मामले को देख रहे हैं. सलीम खान के इस लेटर के बाद अब देखना ये है कि बीएमसी अपना फैसला बदलती है या नहीं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement