Advertisement

सलमान के पिता सलीम बोले नवाज शरीफ का नाम 'बेनवाज शरीर' होना चाहिए

सलमान खान के पिता सलीम खान ने ट्वीट कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बारे में कहा कि उनकी सेना, उनका संसद और उनकी जनता तक तो उनकी बात सुनती नहीं, उनका परिवार भी उनकी सुनता होगा?

सलीम खान और नवाज शरीफ सलीम खान और नवाज शरीफ
पूजा बजाज/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

मशहूर बॉलीवुड स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान ने ट्विटर पर नवाज शरीफ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब पाकिस्तान में कोई अपने प्रधानमंत्री की नहीं सुनता तो क्या अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में कोई भारत के बारे में उनकी शिकायत पर ध्यान देगा?

सलीम खान ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का नाम 'बेनवाज शरीर' रख दिया जाना चाहिए. सलीम ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'माफ करना मिस्टर शरीफ , अगर जिन लोगों ने आपका नाम रखा था, वे आपकी विशेषताओं के बारे में जानते तो वे आपका नाम बेनवाज शरीर रख देते. उनसे एक बड़ी गलती हुई है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'यह आपने ही कबूला है कि पाकिस्तान में कोई भी आपकी नहीं सुनता, चाहे वह सेना हो, आपकी संसद या आपकी जनता. ताज्जुब की बात है, आपका सम्मानित परिवार भी आपकी सुनता है या नहीं?"

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement