Advertisement

एक-दूसरे को प्यार से ये कह कर पुकारते हैं सलमान और बॉबी

सलमान खान और बॉबी देओल की दोस्ती 'रेस 3' के दौरान गहरी हो गई है. सलमान, बॉबी को फिटनेस की ट्रेनिंग भी दे रहे हैं. इतना ही नहीं दोनों एक-दूसरे को एक खास नाम से भी पुकारते हैं.

बॉबी देओल, सलमान खान बॉबी देओल, सलमान खान
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

सलमान खान और बॉबी देओल की दोस्ती 'रेस 3' के दौरान गहरी हो गई है. सलमान, बॉबी को फिटनेस की ट्रेनिंग भी दे रहे हैं. इतना ही नहीं दोनों एक-दूसरे को एक खास नाम से भी पुकारते हैं.

दोनों एक-दूसरे को 'मामू' कहना पसंद करते हैं. बॉबी ने सलमान संग अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है- आई लव यू मामू.

Advertisement

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान ने बॉबी से पूछा- 'मामू आपका वर्कआउट सेशन कैसा गया ?' इस पर बॉबी ने रिप्लाई किया- 'मामू सब ठीक है. आशा करता हूं कि आपके साथ भी सब सही होगा.'

सलमान की सजा ने बिगाड़ा रेस-3 का शेड्यूल, अब यहां होगी शूटिंग

दोनों की दोस्ती से अमिताभ बच्चन और अमजद खान की याद आ जाती है. दोनों एक-दूसरे को टाइगर कह कर पुकारते थे. दिलचस्प बात ये है कि जैसे 'शोले' में अमिताभ और अमजद, हीरो और विलेन के रोल में थे, वैसे ही 'रेस 3' में सलमान और बॉबी भी हीरो और विलेन की भूमिका निभाएंगे.

काला हिरण श‍िकार केस: सलमान बोले- घटना के वक्त मैं होटल में था, मुझे फंसाया गया

'रेस 3' में सलमान और बॉबी के अलावा अनिल कपूर, डेजी शाह, जैकलीन फर्नांडिस भी हैं. फिल्म की शूटिंग के एक शेड्यूल की शूटिंग अबू धाबी में हो चुकी है. दूसरे शेड्यूल के लिए सबको साउथ अफ्रीका जाना था, लेकिन काला हिरण शिकार मामले में सलमान को देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है. खबरों की मानें तो अब फिल्म की शूटिंग लद्दाख में हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement