Advertisement

सलमान के इस confession को सुनकर रह जाएंगे हैरान...

सलमान खान आज 51 साल के हो रहे हैं. सलमान के कुछ इकबालिया बयानों को सुनकर हैरान रह जाएंगे आप. अपनी जिंदगी के बारे में सलमान ने किए ये confessions...

सलमान खान सलमान खान
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

आज सलमान का जन्मदिन है. सलमान आज 51 साल के हो गए. अपनी निजी जिंदगी में कई मुद्दों और विवादों में फंसे रहने के बावजूद सलमान की पुरजोर कोशिश होती है कि वो इंसानियत से जुड़े रहें और यही बात सलमान को सबसे खास बनाती है. सलमान 'Being Human'खान ने अपनी निजी जिंदगी के कुछ ऐसे राज से पर्दा हटाया जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. सलमान खान के बर्थडे पर देखें सलमान का confession...

Advertisement

51 साल के हुए सलमान, फार्महाउस में मनाया बर्थडे

औसत एक्टर
सलमान खान ने एक बार कहा था कि वो औसत एक्टर हैं. हालांकि वो मानते हैं कि वो लकी हैं.

दो तीन बच्चे
शादी से दूर भागने वाले सलमान खान दो तीन बच्चे चाहते हैं. मुम्बई मिरर को दिए गए अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जब वो शादी करेंगे तो इसकी घोषणा खुद करेंगे और उन्हें बच्चे अच्छे लगते हैं, इसलिए दो तीन बच्चे भी चाहिए उनको.

लॉयल नहीं हैं
बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो सलमान ने एक इंटरव्यू में confess किया है कि वो loyal type इंसान नहीं हैं और रोमैंटिक भी नहीं हैं. क्योंकि वो गर्लफ्रेंड के साथ पब्ल‍िक प्लेस पर हाथों में हाथ डालकर नहीं चलते और न ही उन्हें कैंडल लाइट डिनर कराते हैं.

Advertisement

इनका सामना करने से घबराते हैं
सलमान ने confess किया है कि वो अपने पूर्व प्रेमिकाओं का सामना करने से बचते हैं और उन्हें नजरअंदाज करने की कोशिश करते हैं. सलमान कहते हैं कि अपने पास्ट से मैं उनके प्रेजेंट को डिस्टर्ब नहीं करना चाहता.

फोर्ब्स की लिस्ट में सलमान ही सुल्तान, पॉपुलैरिटी में कोहली सबसे 'विराट'

नफरत भी करते हैं लोग
ये बात ठीक है कि देश में सलमान के करोड़ों फैन्स हैं. पर सलमान इस सच्चाई से भी वाकिफ हैं कि लोग उनके लिए बुरा भी बोलते हैं. खासकर हंटिंग के केस और रोड एक्सीडेंट पर लोगों की बहुत तीखी प्रतिक्रिया आती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement