Advertisement

Bigg Boss 10: सलमान ने निकाल दिया प्रियंका जग्गा को घर से बाहर!

'बिग बॉस 10' से प्रियंका जग्गा की विदाई हो चुकी है. कुछ खबरों की माने तो प्रियंका ने खराब स्वास्थ्य के चलते यह कदम उठाया है तो कुछ एंटरटेंमेंट साइट्स यह बता रहे हैं कि सलमान ने गुस्से में प्रियंका को घर से निकाल दिया है.

प्रियंका जग्गा प्रियंका जग्गा
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

रिपोर्ट्स की माने तो 'बिग बॉस 10' में सलमान खान ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रियंका जग्गा को घर से बाहर निकाल दिया है. ऐसा बिग बॉस के इतिहास में पहली बार हुआ है.

प्रियंका जग्गा हुईं घर से बाहर

प्रियंका का व्यवहार घर में बहुत बुरा था. इतना ही नहीं वो तो सलमान से भी भिड़ गईं. 'वीकेंड के वार' में सलमान घर वालों से बात करते हुए कहेंगे कि प्रियंका बहुत आक्रामक हैं और घर में सबसे ज्यादा गाली वही देती हैं.

Advertisement

इस पर प्रियंका ने कहेंगी कि वो ऐसा और करेंगी. इस पर सलमान को गुस्सा आ जाएगा और वो प्रियंका को घर छोड़ने के लिए कह देंगे. सलमान कहेंगे कि मेरे साथ ऐसे टोन में बात मत करो, यह ड्रामा यहां सहन नहीं किया जाएगा. इस पर प्रियंका रोते हुए घर से बाहर निकल जाएंगी.

घर से बाहर आकर प्रियंका ने अपने फेसबुक पर लिखा कि बाहर आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement