Advertisement

कटरीना कैफ के लिए जागा सलमान का ये 'फितूर'!

फितूर के ट्रेलर को कई बार सल्लू भाई ने देखा है और खुले दिल से तारीफ भी की है. जो वो किसी भी मूवी के लिए कभी नहीं करते. क्या वाकई में फितूर ऐसी मूवी है जिसने किसी के खोए फितूर को जगा दिया.

बिग बॉस में सलमान खान के साथ कैटरीना बिग बॉस में सलमान खान के साथ कैटरीना
लव रघुवंशी/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 28 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

सलमान खान के सामने तीन घंटे तक कैमरा रख दो और उसे सिनेमाघर में लगा दो तो वो भी 100 करोड़ से ज्यादा कमा लेगी. बातें भले ही ट्रोलिंग के अंदाज में कही गई हो पर यह हकीकत है. सलमान ऐसी ही शख्सियत का नाम है. प्रसिद्धि मिलने के साथ ही साथ सलमान खान अपनी जिंदगी को खुली खिताब बताकर जीने लगे हैं.

Advertisement

तभी तो बिग बॉस के फिनाले में उन्होंने कटरीना कैफ को उनका पोट्रैट बनाकर दिया. वो चाहते तो इसे ऑफ स्क्रीन दे सकते थे. पर उन्होंने ऐसा नहीं किया? क्योंकि उनका दिल सच्चा है और मन साफ है. जिस मासूमियत से उन्होंने कैटरीना को उनका पोट्रैट दिया उसी मासूमियत से कटरीना ने उसे स्वीकार भी किया.

पहले भी बना चुके हैं कटरीना का पोट्रैट
यह कोई पहला मौका नहीं था कि सलमान ने कटरीना का पोट्रैट बनाया है इससे पहले भी कई दफे सलमान ने कटरीना को उनका पोट्रैट गिफ्ट किया है. सलमान को पेंटिंग का शौक है और फुर्सत के समय तसल्ली से कूचकारी करते हैं. इसे समझाने की जरूरत नहीं कि एक पेंटर एक ही व्यक्ति विशेष की पोट्रैट बार-बार क्यों बनाता है बशर्ते उसका उद्देश्य व्यवसायिक ना हो.

सलमान के पोट्रेट ने कहीं उन सभी ट्रेंड पंडित को ठेंगा तो नहीं दिखा दिया. खैर! ये तो समय ही बताएगा कि क्या दूध क्या दही, क्या गलत क्या सही? पर फितूर के लिए सलमान का जागा प्यार कहीं उनका फितूर तो नहीं. फिल्म में कैटरीना के प्यार का फितूर आदित्य रॉय कपूर पर चढ़ा है.

Advertisement

कई बार देखा फितूर का ट्रेलर
फितूर के ट्रेलर को कई बार सल्लू भाई ने देखा है और खुले दिल से तारीफ भी की है. जो वो किसी भी मूवी के लिए कभी नहीं करते. क्या वाकई में फितूर ऐसी मूवी है जिसने किसी के खोए फितूर को जगा दिया.

फितूर 12 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement