Advertisement

सलमान खान की बदौलत आसिम रियाज को मिला तीन नई म्यूजिक वीडियो में काम?

माना जा रहा है कि आसिम रियाज को बिग बॉस के होस्ट सलमान खान की बदौलत और भी म्यूजिक वीडियो के ऑफर मिल गए हैं.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला बने हों लेकिन रनर अप आसिम रियाज को देशभर का सबसे ज्यादा प्यार मिला है. भारत की जनता के साथ-साथ WWE के फेमस रेसलर जॉन सीना का सपोर्ट भी आसिम रियाज को मिला था. शो के खत्म होने के बाद आसिम रियाज को काफी काम मिल रहा है. ऐसे में उन्होंने अभी तक बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस संग मेरे अंगने में गाने की म्यूजिक वीडियो में काम किया है.

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस 13 की अपनी गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना के साथ भी नेहा कक्कड़ के गाने कल्ला सोहणा नई में काम किया है. अब माना जा रहा है कि आसिम रियाज को बिग बॉस के होस्ट सलमान खान की बदौलत और भी म्यूजिक वीडियो के ऑफर मिल गए हैं. जी हां, खबरों की मानी जाए तो सलमान खान की मदद से आसिम को तीन और म्यूजिक वीडियो मिल गए हैं.

सलमान खान के साथ फिल्म में भी हैं आसिम?

डेकन क्रॉनिकल्स ने सूत्र के हवाल से बताया है कि सलमान खान ने कुछ लोगों से तीन म्यूजिक में आसिम रियाज को लेने के बारे में बात की है. सूत्र ने बताया, 'आसिम, सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में सलमान खान के छोटे भाई का रोल निभाने वाले हैं. लेकिन सलमान खान चाहते हैं कि वे इससे पहले एक्टिंग के बारे में कुछ बातें सीख लें और कैमरा के सामने सहजता से काम करने की आदत डाल लें.'

Advertisement

सूत्र ने आगे बताया, 'इसीलिए सलमान ने आसिम को वो वीडियो दिलाया जिसमें जैकलीन उनके साथ थीं. आसिम ने लॉकडाउन की वजह से अभी कभी ईद कभी दिवाली को साईन नहीं किया है. लेकिन उन्हें तीन म्यूजिक वीडियोज में फाइनल कर लिया गया है. क्योंकि सलमान खान चाहते हैं कि वो अपनी एक्टिंग को बेहतर कर लें और उसके बाद फिल्मों में कदम रखें.'

किम कर्दाशियां की बहन से हुई लड़ाई, बरसाए लात और घूसे, Video

फिर होगा रामायण का प्रसारण, TV के राम बोले अब मेरा पोता भी साथ देखेगा

ये आसिम रियाज के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. सभी को जैकलीन के साथ आसिम की जोड़ी पसंद आई थी. इसके साथ ही हिमांशी के साथ भी आसिम के वीडियो को खूब पसंद किया गया था. अब फैन्स को जल्द ही आसिम रियाज के और वीडियो देखने को मिल सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement