Advertisement

फिर होगा रामायण का प्रसारण, TV के राम बोले अब मेरा पोता भी साथ देखेगा

अरुण ने कहा, क्योंकि ये पारिवारिक शो है तो लोग इसे साथ मिलकर देख सकते हैं. इससे लोग साथ में सकारात्मक समय बिताएंगे. इसके साथ ही उनके मन में नकारात्मक बातें भी कम होंगी और उनके रिश्ते भी सुधरेंगे.

अरुण गोविल अरुण गोविल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

गुरूवार को यूनियन इनफार्मेशन एंड ब्राडकास्टिंग मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट करके ऐलान किया कि 80 के दशक का पौराणिक शो रामायण दोबारा टीवी पर शुरू होने जा रहा है. देश में आगे 21 दिन के लॉकडाउन को देखते हुए इस बात का फैसला किया गया है कि दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण को एक बार फिर जनता के सामने पेश किया जाएगा.

Advertisement

रामायण का एक एपिसोड सुबह 9 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9 बजे आया करेगा. रामानंद सागर का बनाया ये शो 80 के दशक का सबसे पॉपुलर शो था. इसे जनता ने खूब पसंद किया था और आज तक उस जमाने को लोग याद किया करते हैं. अब रामायण में राम का किरदार निभा चुके एक्टर अरुण गोविल ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत की और अपने शो के दोबारा टेलीकास्ट होने की बात पर खुशी जताई.

मिलेगा रामायण से जुड़ने का मौका

अरुण गोविल ने कहा, 'रामानंद सागर कि रामायण ने उस समय में जनता के दिल में खास जगह बनाई थी और अब भी वैसा ही होगा. मुझे लगता है कि भगवान ने इस शो को खुद अपना आशीर्वाद दिया है. वरना इसे इतने लम्बे समय बाद वापस क्यों लाया जाता? लोगों के लिए भगवान से जुड़ना और मुश्किल समय में उससे मदद मांगना जरूरी होता है. अगर हमारे शो से लोगों को भगवान की मदद मिलती है और कुछ सीखने को मिलता है तो ये अच्छी बात है.'

Advertisement

अरुण ने आगे कहा, 'क्योंकि ये पारिवारिक शो है तो लोग इसे साथ मिलकर देख सकते हैं. इससे लोग साथ में सकारात्मक समय बिताएंगे. इसके साथ ही उनके मन में नकारात्मक बातें भी कम होंगी और उनके रिश्ते भी सुधरेंगे.'

अरुण गोविल को इस बात की बहुत ज्यादा खुशी है कि उनके पोते को भी ये शो दोबारा देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा, 'मेरे पोते को मुझे टीवी पर देखना अजीब लगता ही. खासकर तब जब मैं खुद उनके साथ बैठा होता हूं. मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि हर पीढ़ी को रामायण से जुड़ने का मौका मिल रहा है.'

लॉकडाउन के बाद क्या है सुनील ग्रोवर का प्लान, सुनकर हो जाएगी टेंशन

बिग बॉस 13 का रिपीट टेलीकास्ट नहीं देखना चाहतीं माहिरा शर्मा, बताई ये वजह

जब अरुण गोविल से पूछा गया कि वे लॉकडाउन में कैसे समय बिता रहे हैं तो उन्होंने बताया, 'हमारे घर में आजकल सब अपना काम खुद कर रहे हैं. मेरी पत्नी और मैंने कई दिनों से बाहर कदम भी नहीं रखा है.हमारा बीटा बाहर से दवाई और घर का सामान लाकर दे रहा है. हम हालत के सही होने का इंतज़ार कर रहे हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement