Advertisement

सलमान से शादी की खबरों पर बोलीं यूलिया, 'शादी की ड्रेस पहनने की जल्दी नहीं'

सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें उन्हें शादीशुदा बताया गया था.

यूलिया वंतूर और सलमान खान यूलिया वंतूर और सलमान खान
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 23 मई 2016,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

सुपरस्टार सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया ने चुप्पी तोड़ते हुए सभी अफवाहों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें शादी करने की कोई जल्दबाजी नहीं है. कयास लगाए जा रहे थे कि सलमान इस साल के अंत में अपनी प्रेमिका यूलिया वंतूर के साथ शादी करेंगे.

रोमानियाई टीवी प्रजेंटेटर यूलिया ने शनिवार को इंस्टाग्राम और ट्विटर पर सभी अफवाहों का खंडन किया. उन्होंने लिखा, 'डियर फ्रेंड्स, मैंने किसी भी अफवाह पर प्रतिक्रिया पर ध्यान देना जरूरी नहीं समझा. लेकिन मुझे लगता है कि अब शादी की अफवाहों पर सफाई देनी चाहिए. मुझे शादी की कोई जल्दबाजी नहीं है.'

Advertisement

यूलिया और सलमान कथित तौर पर कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

पिछले कई सालों से सलमान और उनके परिवार से उनकी शादी पर सवाल किए जा रहे हैं. वहीं प्रीति जिंटा की शादी के रिसेप्शन में सलमान और यूलिया पहली बार सार्वजनिक रूप से साथ दिखाई दिए, जिसके बाद से उनकी शादी की अटकलें लगनी शुरू हो गईं.

फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के अभिनेता इससे पहले कटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय बच्चन, संगीता बिजलानी और सोमी अली जैसी अभिनेत्रियों के साथ करीबी रिश्ते और डेटिंग को लेकर चर्चा में आ चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement