Advertisement

सलमान और उनके परिवार संग मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं यूलिया

सलमान खान और उनके परिवार संग एक बार फिर नजर आईं उनकी कथि‍त गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

अपनी कथि‍त रोमानियन गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर संग अपने रिश्ते को लेकर चाहे सलमान खान ने चुप्पी साध रखी है लेकिन हाल ही में यूलिया एक बार सलमान और उनके परिवार संग नजर आई हैं.

मुंबई मिरर से मिली जानकारी के मुताबिक सलमान जल्द अपनी रोमानियन गर्लफ्रेंड यूलिया संग शादी के बंधन में बंधेंगे. और अब सलमान की यूलिया संग ये ताजा तस्वीरें देखकर तो कहीं ना कहीं इस बात की ओर इशारा हो ही रहा है कि जल्द सलमान औ यूलिया शादी कर सकते हैं.

Advertisement

यूलिया और सलमान की ये तस्वीरें मुंबई एयरपोर्ट पर क्लिक की गई हैं. लेकिन सलमान ने एक साथ एंट्री करने का फैसला किया. जहां यूलिया सलमान की मां सलमा खान और बहन अलवीरा अग्नीहोत्री के साथ नजर आईं तो वहीं सलमान अपने बॉडीगार्ड्स के साथ दिखे. सलमान दरअसल 'सुल्तान' की शूटिंग के लिए पंजाब में थे और शूटिंग सेट पर उनसे मिलने उनका परिवार और यूलिया भी वहीं मौजूद थीं. 11 मई को ही सलमान परिवार संग चंडीगढ़ से मुंबई लौटे हैं. एयरपोर्ट पर ना सिर्फ एंट्री बल्कि सलमान और यूलिया ने एग्जिट भी अलग-अलग किया. यूलिया जहां सलमा और अलवीरा के साथ रवाना हुईं वहीं सलमान भी अपने बॉडीगार्ड्स संग घर के लिए रवाना हो गए.

गए


सलमान के परिवार संग यूलिया के साथ का बार बार नजर आना इस बात की ओर साफ इशारा करता है कि सलमान की शादी शहनाई जल्द ही सुनाई देने वाली है. इसके पहले मुंबई मिरर में भी सलमान शादी से जुड़ी एक खबर में इस बात का जिक्र किया गया था कि सलमान की मां सलमा का स्वास्थ्य कुछ ठीक नहीं है इसलिए वह चाहती हैं कि सलमान जल्द शादी करें ताकि उनकी बहू उनकी देख रेख कर सकें.

Advertisement





Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement