Advertisement

काला हिरण केस में सुनवाई आज, जोधपुर में हैं सलमान

काला हिरण शिकार मामले में दोषी सलमान खान आज जोधपुर अदालत में पेश होंगे.

सलमान खान सलमान खान
हंसा कोरंगा
  • जोधपुर,
  • 07 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST

काला हिरण शिकार मामले में दोषी सलमान खान को सुनाई गई पांच साल की सजा के खिलाफ सेशन कोर्ट में दायर अपील पर अगली सुनवाई सोमवार को यानि की आज होनी है. सलमान आज जोधपुर कोर्ट में पेश होंगे.

इस मामले में जोधपुर कोर्ट द्वारा 5 साल की सजा का फरमान जारी होने के बाद सलमान को 7 अप्रैल को जमानत मिली थी. सलमान खान कोर्ट में पेशी के लिए जोधपुर पहुंच चुके हैं.

Advertisement

जोधपुर पहुंचे सलमान खान, कल है काला हिरण केस की सुनवाई

सलमान रविवार को करीब 1:30 बजे तक जोधपुर पहुंचें. सलमान के साथ उनके दोस्त बाबा सिद्दीकी, बहन अलवीरा और बॉडीगार्ड शेरा भी पहुंचे. पिछली बार इस केस की सुनवाई के वक्त एक्टर की दोनों बहनें अलवीरा और अर्पिता खान उनके साथ हर वक्त खड़ी नजर आईं.

20 साल पुराने काला हिरण शि‍कार मामले में जोधुपर कोर्ट ने सलमान को इसी साल 5 अप्रैल को पांच साल की सजा सुनाई थी.  सलमान खान द्वारा सजा के खिलाफ दायर अपील पर आज जिला एवं सेशन जज चन्द्र कुमार सोनगरा की कोर्ट में सुनवाई होनी है.

तीनों खान में ये हैं माधुरी के फेवरेट, जमकर की तारीफ

बता दें कि सजा मिलने के तुरंत बाद ही सलमान को जोधपुर सेंट्रल जेल में रखा गया था. दो रातें जेल में बिताने के बाद सलमान को अदालत ने 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी.

Advertisement

इसके अलावा 1998 के इस मामले में सीजेएम कोर्ट ने केस में आरोपी सलमान के अन्य साथी कलाकारों सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे को पिछली सुनवाई में ही बरी कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement