Advertisement

सलमान खान को दिल्ली के खान मार्केट एसोसिएशन ने भेजा कानूनी नोटिस

एक्टर सलमान खान के पोर्टल खान मार्केट ऑनलाईन डॉट कॉम के नाम के विरोध में दिल्ली की बेहद पॉश खान मार्केट एसोसिएशन खड़ी हो गई है. इस मामले पर सलमान का रवैया देखते हुए एसोसि‍एशन ने सलमान को कानूनी नोटिस भेजा दिया है.

सलमान खान सलमान खान
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:46 AM IST

एक्टर सलमान खान के पोर्टल खान मार्केट ऑनलाईन डॉट कॉम के नाम के विरोध में दिल्ली की बेहद पॉश खान मार्केट एसोसिएशन खड़ी हो गई है. इस मामले पर सलमान का रवैया देखते हुए एसोसि‍एशन ने सलमान को कानूनी नोटिस भेजा दिया है.

खान मार्केट एसोसिएशन पहले ही सलमान को अपने ऑनलाइन पोर्टल से खान मार्केट नाम को हटाने के लिए कह चुकी है. लेकिन सलमान की तरफ से ऐसा करने पर अब मार्केट एसोसिएशन ने सलमान खान को कानूनी नोटिस भेज दिया है और यह भी कहा है कि अगर वह नाम नहीं हटाते हैं तो उनके खि‍लाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

Advertisement

खान मार्केट के व्यापारी सलमान खान के इस रवैये से बेहद खफा हैं. क्योंकि गत 27 दिसंबर को सलमान खान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर खान मार्केट ऑनलाईन डॉट कॉम khanmarketonline.com नाम से अपना पोर्टल शुरु किया है जिसका नाम देशभर मशहूर दिल्ली की खान मार्केट के नाम से मिलता है. इसको लेकर खान मार्केट एसोसिएशन की तरफ से पहले भी सलमान खान को मेल और उनकी सैकेट्री को फोन पर नाम बदलने को लेकर कहा जा चुका है लेकिन सलमान खान के इस मामले पर कोई तवज्जो नहीं दी है. जिसको लेकर अब मार्केट एसोसिएशन ने सलमान खान को शुक्रवार को लीगल नोटिस भेज कर कानूनी प्रक्रिया में लेने का मन बना लिया है.

मार्केट एसोसिशन के वकील का कहना है कि जल्द से जल्द सलमान खान इस नाम के पोर्टल को बदलें नहीं तो कानूनी कार्यवाही उन पर की जाएगी. फिलहाल इस मामले को लेकर सलमान खान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement