Advertisement

पोर्टल के नाम पर सलमान खान के खिलाफ हो सकती है कानूनी कार्रवाई

'हिट एंड रन' केस से राहत मिलने के बाद अब सलमान पर एक और आरोप लगा है, यह आरोप दिल्ली के खान मार्केट के व्यापार मंडल की तरफ से लगाया जा रहा है.

सलमान खान सलमान खान
दीपल सिंह/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अब अपनी ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल के नाम के कारण कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं. दिल्ली के चर्चित खान मार्केट का व्यापार मंडल सलमान के पोर्टल khanmarketonline.com को लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकता है.

दरअसल, सलमान खान के शॉपिंग पोर्टल का नाम दिल्ली के बहुचर्चित और मशहूर खान मार्केट से मिलता-जुलता है. व्यापार मंडल का कहना है कि यह खान मार्केट के चर्चित ‘ट्रेडमार्क’ का उल्लंघन करता है. खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव मेहरा ने कहा कि हमें सलमान के पोर्टल के नाम पर आपत्ति है, क्योंकि खान मार्केट न केवल देश बल्कि विदेश में भी अपनी पहचान रखने वाली जगह है. यह पोर्टल हमारे बाजार के नाम का दुरुपयोग करता है. इसलिए यह ट्रेडमार्क उल्लंघन का मामला है.

Advertisement

संजीव ने यह भी कहा कि खान मार्केट एक वैश्विक ब्रांड है. दनिया भर के लोग इसे इसी नाम से जानते हैं. सलमान खान को इस बाजार का नाम अपने पोर्टल के लिए इस्तेमाल से पहले हमें विश्वास में लेना चाहिए था. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में अभी अदालतें बंद हैं. इस बीच हम इस मुद्दे पर कानूनी सलाह ले रहे हैं.

इस मामले में संजीव मेहरा ने यह भी कहा है कि हम सलमान से संपर्क करके पोर्टल का नाम बदलने के लिए कह सकते हैं. वह नहीं माने तो हम कानूनी रास्ता अपनाएंगे. सलमान ने शॉपिंग पोर्टल की शुरुआत अपने 50वें जन्मदिन पर 27 दिसंबर को की है. यह पोर्टल अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन ग्राहक इस पर रजि‍स्ट्रेशन कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement