
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. इस बार उनके सुर्ख़ियों में रहने की वजह वो खुद नहीं बल्कि उनका एक फैन है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला ये शख्स पिछले काफी समय से सलमान खान के एक करीबी कर्मचारी को परेशान कर रहा था. शेरू नामक यह व्यक्ति सलमान के कर्मचारी को फ़ोन करके कई बार सलमान से मिलने और बात करने की इच्छा जाहिर कर चुका था.
इतना ही नहीं इस शख्स ने सलमान के पिता सलीम खान को भी फोन किया था और उनके कहा कि वह छोटा शकील का आदमी बोल रहा है. उसने सलमान के पिता से सलमान का नंबर मांगा जिसके बाद सलीम खान ने नंबर देने से इनकार कर दिया. इस पर शख्स ने सलमान खान के पिता को जान से मारने की धमकी भी दी.
उधर जब सलमान की टीम में काम करने वाले इस सदस्य ने शेरू को सलमान से मिलाने से इनकार कर दिया तो उस शख्स ने उसे धमकाना शुरू किया. आपको बता दे कि शेरू ने यहां तक धमकी दी की अगर उसकी बातें नहीं मानीं तो इसका नतीजा बेहद बुरा होगा. शेरू की इस धमकी के बाद सलमान के टीम मेंबर ने आनन-फानन में मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया.
इसके बाद मुंबई पुलिस हरकत में आई और शेरू को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस की एक टीम प्रयागराज गई जहां से शेरू को गिरफ्तार किया गया. शेरू सलमान से मिलने की उम्मीद में कई बार उनके बांद्रा स्तिथ घर गैलेक्सी का भी चक्कर काट चुका है. शेरू को मुंबई पुलिस मुंबई लेकर आयी और सोमवार के दिन उसकी कोर्ट में पेशी हुई.
शेरू पर IPC की धारा 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया. सलमान खान की तरफ से फ़िलहाल इस मामले में कुछ भी नहीं गया है और वो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भारत' की शूटिंग में व्यस्त है.