Advertisement

सलमान खान अपनी गर्लफ्रेंड लूलिया के साथ करेंगे शो होस्ट!

पिछले कई दिनों से सलमान खान और रोमानियन टीवी पर्सनेलिटी लूलिया वांतूर के रिश्ते को लेकर कई खबरें आ रही. अब ताजा खबर है कि ये दोनों एक टीवी प्रोग्राम साथ होस्ट करते नजर आएंगे.

सलमान खान और लूलिया वंतूर सलमान खान और लूलिया वंतूर
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और रोमानियाई एक्ट्रेस लूलिया वंतूर के रिलेशनशिप को लेकर काफी दिनों से अफवाहें इंडस्ट्री में हैं. दोनों के बीच की करीबी सलमान की बहन अर्पिता की शादी में भी देखी गई. उसके बाद सलमान के 50वें बर्थडे की पार्टी से लेकर 'बिग बॉस सीजन 9' के सेट तक दोनों काफी साथ देखे जाते रहे हैं.

इन लवबर्ड्स से जुड़ी एक और खबर सामने आई है जिसको लेकर सलमान के फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. सूत्रों की मानें तो सलमान और लूलिया जल्दी ही एक साथ एक रियलिटी शो 'द फार्म' होस्ट करेंगे जिसकी बॉडकास्टिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी.

Advertisement

यह शो एक स्वीडिश प्रोड्यूसर बना रहे हैं. यह यूके, यूएस और चीन जैसे 40 देशों में प्रसारित होगा. इस शो में 12 सेलिब्रिटी प्रतियोगियों का एक समूह होगा जो किसानों की तरह काम करेंगे, जानवर पालेंगे और खेत जोतेंगे. कौन कितनी कड़ी मेहनत करेगा इसके आधार पर प्रतियोगियों को जज किया जाएगा.

जब सलमान को इस शो के बारे में पता चला तो उन्होंने इंडिया में इसे लॉन्च करने की इच्छा जाहिर की. फिलहाल लूलिया इस शो के रोमानियाई वर्जन के लिए शूटिंग कर रही हैं.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान ने कल्पना की गाये से दूध निकालते और घोड़ों के अस्तबल कि सफाई करते प्रतियोगी कैसे लगेंगे. फिलहाल सलमान अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं इसलिए इस शो पर साल 2016 के अंत में काम किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement