Advertisement

लड़की को इंप्रेस करने चले थे सलमान, पर मिल गया ऐड, जानिए मजेदार किस्सा

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भले ही फिल्म बीवी हो तो ऐसी के साथ अपने करियर की शुरुआत की हो लेकिन उन्होंने सबसे पहले कैमरा फेस एक सॉफ्ट ड्रिंक के विज्ञापन के सहारे किया था. सलमान को ये विज्ञापन कैसे मिला, इसकी भी एक मजेदार कहानी है.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भले ही फिल्म बीवी हो तो ऐसी के साथ अपने करियर की शुरुआत की हो लेकिन उन्होंने सबसे पहले कैमरा फेस एक सॉफ्ट ड्रिंक के विज्ञापन के सहारे किया था. सलमान को ये विज्ञापन कैसे मिला, इसकी भी एक मजेदार कहानी है. दरअसल सलमान का पहला विज्ञापन एड फिल्ममेकर कैलाश सुरेंद्रनाथ ने शूट किया था. वे सलमान के शुरुआती दिनों में मेंटर भी रहे. सलमान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि कैसे एक लड़की को इंप्रेस करने के चक्कर में उन्हें अपना पहला एड मिल गया था.

Advertisement

सलमान ने तारा शर्मा के साथ इंटरव्यू में कहा कि मैं एक दिन सी रॉक क्लब में स्वीमिंग कर रहा था और मैंने उस समय एक बेहद खूबसूरत लड़की को लाल साड़ी में देखा था. उसे इंप्रेस करने के लिए मैं बेवकूफ की तरह पानी में कूद गया था और पूरे स्वीमिंग पूल का एक चक्कर तैर कर काट लिया था लेकिन जब मैं बाहर आया था तो मैंने देखा था कि वो लड़की जा चुकी थी. अगले दिन मुझे फार प्रोडक्शन्स से फोन आया था और उन्होंने मुझे कहा था कि वे मुझे एक कमर्शियल विज्ञापन के लिए कास्ट करना चाहते हैं. वो दरअसल कैंपा कोला का विज्ञापन था. मैं उस समय यही सोच रहा था कि आखिर मुझे ये विज्ञापन मिल कैसे गया.

सलमान ने बताया कि वे कैलाश से मिलने अपनी आंटी के साथ गए थे और उन्होंने अपने डायरेक्टर से पूछा था कि आखिर उन्हें सलमान का नंबर कैसे मिला. सलमान को पता चला कि जिस लड़की को वे इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे थे वो दरअसल कैलाश की गर्लफ्रेंड थी और उन्होंने ही बताया था कि सलमान काफी अच्छी स्विमिंग करते हैं.

Advertisement

इस विज्ञापन के सहारे सलमान ने किया था पहली बार कैमरा फेस

सलमान ने कहा कि हमें मालदीव्ज में शूट करना था और वे किसी शख्स को चाहते थे जो अंडरवॉटर स्विमिंग करना जानता हो. उस दौर में मैं और जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा ही काफी अच्छी अंडरवॉटर स्विमिंग करते थे. इस तरह कैंपा कोला के विज्ञापन के सहारे ही मैंने सबसे पहले कैमरा फेस किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement