Advertisement

काला हिरण केस: जोधपुर कोर्ट में पेश नहीं हुए सलमान, इस दिन होगी अगली सुनवाई

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की काला हिरण शिकार मामले में आज यानी शुक्रवार को जोधपुर कोर्ट में पेशी होनी थी. लेकिन इस पेशी के सलमान कोर्ट नहीं आए. सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत कोर्ट में जाने से पहले कहा कि सलमान खान कोर्ट नहीं आएंगे.

सलमान खान सलमान खान
शरत कुमार
  • जोधपुर,
  • 27 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की काला हिरण शिकार मामले में आज यानी शुक्रवार को जोधपुर कोर्ट में पेशी होनी थी. लेकिन इस पेशी के सलमान कोर्ट नहीं आए. सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत कोर्ट में जाने से पहले कहा कि सलमान खान कोर्ट नहीं आएंगे. अब इस मामले की अगली सुनवाई जोधपुर कोर्ट में 19 दिसंबर को होगी.

जानें क्या है पूरा मामला?

Advertisement

बता दें कि जोधपुर कोर्ट में सलमान के खिलाफ दो मामले चल रहे हैं. पहला मामला 1998 में फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार से जुड़ा है. इसमें 25 अप्रैल 2018 को सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई थी. सजा के खिलाफ अपील करते हुए सलमान के वकील ने सजा निलंबित करने की मांग की. इस मामले में सुनवाई चल रही है. दूसरा मामला अवैध हथियार रखने का है, जिससे साल 2016 में सलमान को बरी कर दिया गया था. सरकार ने सलमान के बरी किए जाने के खिलाफ कोर्ट में अपील की. इस पर भी सुनवाई आज होनी है.

सलमान को मिल रही थी जान से मारने की धमकी

बता दें कि इस पेशी से पहले सलमान को सोशल मीडिया पर सोपू गैंग ने जान से मारने की धमकी मिली थी. 16 सितंबर को डाले गए इस फेसबुक पोस्ट में सोपू गैंग के गुर्गे गैरी शूटर ने सलमान की तस्वीर पर लाल क्रॉस का निशाना लगाया है. इसके साथ ही ये लिखा गया है कि भारतीय कानून सलमान को भले ही माफ कर दे लेकिन विश्नोई समाज ने उन्हें मौत की सजा सुनाई है.

Advertisement

इस धमकी के साथ ही इस गैंग ने ग्रुप 007 के नाम से बने फेसबुक पेज पर एक वीडियो भी डाला है. इससे पहले सोपू गैंग के सरगना लॉरेंस विश्नोई ने डेढ़ साल पहले जोधपुर की अदालत में सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. इस गैंग के अधिकतर सदस्य विश्नोई समाज से जुड़े हुए हैं और विश्नोई समाज हिरण को देवों की तरह मानता है. ये समाज लगातार सलमान की पेशी के दौरान विरोध प्रदर्शन करता रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement