Advertisement

BB: सलमान खान ने की असीम रियाज की तारीफ, प्रियांक शर्मा ने बताया सीजन 13 का विनर

बिग बॉस में सलमान खान के साथ बातचीत में प्रियांक शर्मा ने असीम रियाज को सीजन 13 का विनर बताया. वहीं सलमान खान ने भी असीम की तारीफ की.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

बिग बॉस 13 के मंच पर वीकेंड के वार में प्रियांक शर्मा और हिना खान अपने ब्रैंड न्यू सॉन्ग रांझणा के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. सलमान खान के साथ बातचीत में प्रियांक शर्मा ने असीम रियाज को सीजन 13 का विनर बताया. वहीं सलमान ने भी असीम की तारीफ की.

सलमान ने क्या कहा असीम रियाज के बारे में?

सलमान खान ने प्रियांक से पूछा कि उनके हिसाब से कौन सीजन 13 का विनर बन सकता है? जवाब में प्रियांक ने कहा- मैं यहां असीम रियाज को प्वॉइंट देना चाहूंगा. अंडरडॉग है और एकदम से उठकर खेल रहा है. तभी सलमान खान ने कहा- नहीं, बहुत अच्छा भी खेल रहा है. हिना खान ने भी रिएक्ट करते हुए कहा कि असीम सच में अच्छी गेम खेल रहा है.

Advertisement

बता दें, असीम रियाज पेशे से मॉडल हैं. जो जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं. असीम रियाज पहले शो के सबसे कमजोर कंटेस्टेंट थे. उनकी पॉपुलैरिटी ना के बराबर थी. लेकिन असीम ने अपनी गेम और कॉन्फिडेंस को मजबूत किया है. वे शो में लगातार स्ट्रॉन्ग होते जा रहे हैं. असीम को सोशल मीडिया पर जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है.

असीम रियाज शुरुआत में सिद्धार्थ शुक्ला के दोस्त थे. लेकिन पहले पड़ाव के बाद दोनों में लड़ाईयां होने लगीं. आलम ये है कि अब असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला दोस्त नहीं हैं. लेकिन कहते हैं ना कि बिग बॉस में हर दिन और हर टास्क के बाद रिश्ते बदलते हैं. हो सकता है आने वाले दिनों में दोनों की फिर से दोस्ती हो जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement