Advertisement

दावा: बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ से कहीं ज्यादा कमाई करेगी रणबीर की संजू

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

संजू का पोस्टर संजू का पोस्टर
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2018,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

सुपरस्टार संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' 29 जून को भारत और UAE में रिलीज हो गई है. फिल्म के आंकड़ों को लेकर ट्रेड एनालिस्ट्स ने अनुमान लगाए थे कि यह फिल्म पहले दिन 30 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है, लेकिन एनालिस्ट अतुल मोहन के नए ट्वीट के मुताबिक फिल्म के आंकड़े अब उम्मीद से कहीं ज्यादा ऊपर जा सकते हैं.

Advertisement

संजू पर बॉलीवुड सेलेब्स का रिव्यू, हिरानी को कर रहे सैल्यूट

अतुल ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके लिखा, "एडवांस बुकिंग शुरू होने से पहले, मैंने कहा था कि संजू के पहले दिन के आंकड़े 30 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकते हैं. ऐसा लगता है कि मेरी बात गलत साबित हो सकती है, जो आंकड़े कल सामने आएंगे वो दिमाग हिला देने वाले होंगे. गारंटी से यह फिल्म साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म होगी.

संजू देखकर रणबीर के कजिन ने दिया रिव्यू, जानिए क्या बोलीं आलिया की मां

बता दें कि अब तक 28 करोड़ रुपये के आंकड़ों के साथ सलमान खान की रेस-3 इस साल की सबसे ज्यादा बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म है. हालांकि संजू के आंकड़े इस फिल्म का रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल प्ले कर रहे हैं. अनुष्का शर्मा एक लेखक के किरदार में हैं जो संजय पर किताब लिखना चाहती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement