Advertisement

संजय दत्त को कैंसर से जंग जीत चुके बोले युवराज सिंह का मैसेज- आप फाइटर हैं, जीत जाएंगे

8 अगस्त को पहली बार सांस लेने में दिक्कतों के चलते संजय दत्त को मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सबसे पहले उनका कोरोना टेस्ट किया गया जो कि निगेटिव आया.

संजय दत्त संजय दत्त
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

संजय दत्त को कैंसर की खबर सामने आने के बाद उनके चाहने वाले उनके लिए लगातार दुआएं दे रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने पोस्ट करके संजय दत्त के जल्द ठीक होने की कामना की है. इसी कड़ी में कैंसर की लड़ाई जीतने वाले युवराज सिंह ने भी संजय दत्त का हौसला बढ़ाया है.

युवराज सिंह ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा, 'संजय दत्त आप हैं और हमेशा रहे हैं एक फाइटर रहेंगे. मैं जानता हूं इसके चलते कितना दर्द होता है लेकिन मैं ये भी जानता हूं कि आप मजबूत हैं और इसे सह लेंगे. मैं दुआ करता हूं कि आप जल्द ठीक हों.'

Advertisement

संजय दत्त ने की है मेडिकल छुट्टी की बात

8 अगस्त को पहली बार सांस लेने में दिक्कतों के चलते संजय दत्त को मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सबसे पहले उनका कोरोना टेस्ट किया गया जो कि निगेटिव आया. इसके बाद आगे की जांच में उन्हें कैंसर होने की बात सामने आई है. परिवार वालों की ओर से इस संबंध में अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं कहा गया है. हालांकि, संजय दत्त ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया है कि वो मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए छुट्टी पर जा रहे हैं. इस दौरान वो अपने काम से ब्रेक ले रहे हैं.

Sadak 2 ट्रेलर: एक्शन अवतार में संजय दत्त, फेक गुरुओं का भंडाफोड़ करेंगी आलिया

सुशांत के परिवार का आरोप- सबक सिखाने की मिल रही है धमकी, उछाला जा रहा कीचड़

Advertisement

वर्क फ्रंट पर संजय दत्त की फिल्म सड़क 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में, आलिया भट्ट, आद‍ित्य रॉय कपूर और पूजा भट्ट भी अहम रोल में हैं. महेश भट्ट फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं. ये फिल्म महेश भट्ट की ही फिल्म 1991 की फिल्म सड़क से प्रेरित है. ये फिल्म 28 अगस्त को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement