Advertisement

सुनील दत्त के बर्थडे पर संजू का नया पोस्टर रिलीज, द‍िखी नरग‍िस की पहली झलक

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. नए पोस्टर में संजय दत्त की मां नरगिस की झलक दिखाई गई है.

नरग‍िस के साथ संजय दत्त नरग‍िस के साथ संजय दत्त
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. नए पोस्टर में संजय दत्त की मां नरगिस की झलक दिखाई गई है. फिल्म में इस किरदार को मनीषा कोइराला निभा रही हैं. नरग‍िस का किरदार संजय दत्त की असल जिंदगी में बहुत मायने रखता है. कई बार संजय दत्त ने कहा है कि मैं जो भी हूं आज अपनी मां कि वजह से बन पाया हूं.

Advertisement

फिल्म में भी संजू की मां नरग‍िस का किरदार बेहद अहम है. इस बात का अंदाज फिल्म के टाइटल से ही लग रहा है. फिल्म के नाम पर लंबी चर्चा के बाद संजू नाम फाइनल हुआ था क्योंकि संजय दत्त को नरग‍िस संजू के नाम से पुकारती थी. ऐसे में उनके किरदार का पोस्टर भी खास द‍िन सामने आया है. 6 जून सुनील दत्त का जन्मदिन होता है. ये द‍िन दत्त पर‍िवार के लिए बेहद खास है. कुछ दिन पहले संजय दत्त ने सुनील दत्त के साथ पुरानी तस्वीर सोशल मीड‍िया पर शेयर करते हुए लिखा था, काश, आप मुझे फ्री मैन की तरह देख पाते.  आई मिस यू.

Sanju: पोस्टर में पहली बार परेश रावल, दिखी बाप-बेटे की दर्द की दास्तां

फिल्म का ट्रेलर और कई पोस्टर पहले ही र‍िलीज हो चुके हैं. फिल्म में परेश रावल संजू के प‍िता सुनील दत्त का किरदार निभा रहे हैं. यह पोस्टर काफी भावुक करने वाला है क्योंकि इसमें संजय दत्त का किरदार निभा रहे रणबीर किसी बच्चे की तरह अपने पिता से लिपट कर रोते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

बता दें 29 जून को संजू फिल्म रिलीज होने जा रही है. ट्रेलर देखकर ये तो साफ है कि फिल्म में संजय दत्त की रियल लाइफ पर्दे में आने के साथ रणबीर कपूर की बेहतरीन अदाकारी द‍िखाई देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement