
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. शनिवार को रिलीज किए गए इस पोस्टर में पहली बार सुनील दत्त का किरदार निभा रहे परेश रावल को दिखाया गया है. यह पोस्टर काफी भावुक करने वाला है क्योंकि इसमें संजय दत्त का किरदार निभा रहे रणबीर किसी बच्चे की तरह अपने पिता से लिपट कर रोते नजर आ रहे हैं.
आएगा मुन्नाभाई का पार्ट 3, राजकुमार हिरानी ने किया कंफर्म
पोस्टर में संजय का रोल प्ले कर रहे रणबीर बहुत डरे हुए नजर आ रहे हैं. यह पोस्टर सुनील दत्त की पुण्यतिथि के अगले दिन रिलीज किया गया है. मालूम हो कि पिता की पुण्यतिथि पर संजय काफी भावुक हुए थे और उन्होंने पिता के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. तस्वीर के कैप्शन में संजय ने लिखा- काश आप एक आजाद इंसान के तौर पर मुझे देख पाते.
संजू के पोस्टर में रणबीर के साथ सोनम, किसका निभा रही किरदार?
शुक्रवार को फिल्म का एक अन्य पोस्टर भी शेयर किया गया था जिसमें सोनम कपूर टीना मुनीम के किरदार में नजर आईं. बता दें कि अब तक फिल्म से सिर्फ संजय दत्त के अलग-अलग लुक्स वाले पोस्टर ही शेयर किए जा रहे थे, लेकिन अब राजकुमार ने फिल्म के अन्य किरदारों के लुक्स वाले पोस्टर्स शेयर करना शुरू कर दिया है.