Advertisement

तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य की पहली तस्वीर आई सामने

तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2016,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

एक्टर तुषार कपूर के पापा बनने की खबर ने सबको चौंका दिया है. सरोगेसी से पापा बने तुषार अपने लाडले बेटे लक्ष्य के आगमन से बेहद खुश हैं. तुषार की जिंदगी में आए इस नन्हें मेहमान की तस्वीरें सोशल मीडि‍या पर खूब वायरल हो रही हैं, हाल ही में लक्ष्य की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह अपने दादा जितेंद्र कपूर की गोद में नजर आ रहे हैं

Advertisement

आपको बता दें कि तुषार ने अभी तक शादी नहीं की है और उन्होंने सेरोगेसी के सहारे पापा बनने का निर्णय लिया. तुषार का कहना है कि वो पापा बनने की जल्दी में थे इसलिए उन्होंने ये कदम उठाया. तुषार ने मीडिया से कहा, 'मैं पिता बनना चाहता था. मैं डॉक्टर फिरूजा पारीख से मिला और उन्होंने मुझे ऐसा करने की सलाह दी. कुछ महीनों में मैं 40 का हो जाऊंगा. इसलिए मैंने सोचा कि सिंगल पेरंट बनने के लिए ये समय सही है.'

तुषार कहते हैं, 'मैंने सही निर्णय लिया है. हमारी फैमिली अब कम्पलीट हो गई है. अब हम पांच लोग हो गए हैं. दादा-दादी, मैं, मेरी बहन और लक्ष्य. मेरा सपना पूरा हुआ. मेरा बेटा बिल्कुल मेरी तरह दिखता है. मैं अपनी खुशी को शब्दों में जाहिर नहीं कर सकता.'

Advertisement

इसके अलावा तुषार ने अपने इस सिंगल फादर बनने के फैसले के बारे में एक और खुलासा करते हुए बताया कि बॉलीवुड के जोने माने डायरेक्टर प्रकाश झा ने उन्हें यह कदम उठाने के लिए प्रेरित किया था. तुषार ने कहा, 'पिछले साल तिरूपति के दर्शन से लौटते वक्त प्रकाश झा मुझे फ्लाइट में मिले थे. उन्होंने मुझसे कहा था कि अगर आप सिंगल पेरंट बनना चाहते हैं तो आईवीएफ का सहारा ले सकते हैं. प्रकाश ने मुझे एक फैमिली से मिलवाया जिन्होंने इस तकनीक से बच्चा पैदा किया था. उनसे मैं प्रेरित हुआ और ये कदम उठाने का फैसला लिया.'
तुषार अंतिम बार 'क्या कूल हैं हम 3' में नजर आए थे. वो कहते हैं, 'बहुत से लोग बच्चा गोद लेते हैं लेकिन मैं हमेशा से अपना खुद का बच्चा चाहता था.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement