Advertisement

शाहरुख की ‘फैन’ ने PAK में सिर्फ 3 दिनों में कमाई 5 करोड़

सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ ने रिलीज होने के महज तीन दिनों के अंदर पांच करोड़ रुपए की कमाई कर पाकिस्तान में बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड कायम किया है.

शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’
सुरभि गुप्ता/BHASHA
  • कराची,
  • 18 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ ने रिलीज होने के महज तीन दिनों के अंदर पांच करोड़ रुपए की कमाई कर पाकिस्तान में बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड कायम किया है.

पहले 3 दिन में ही 5 करोड़ कमाई
पाकिस्तान में फिल्म का वितरण करने वाली कंपनी जिओ फिल्म्स के एक अधिकारी का दावा है कि पहले तीन दिन में ही देशभर में फिल्म ने पांच करोड़ रुपये की कमाई की है.

Advertisement

कराची और लाहौर से सबसे ज्यादा कमाई
उन्होंने कहा, ‘सबसे ज्यादा कमाई कराची और लाहौर से हुई है. प्रशंसकों ने फिल्म को खूब पसंद किया है क्योंकि ज्यादातर सिनेमा घरों में अगले एक हफ्ते की टिकट बुक हो गई है.’ ‘फैन’ में दोहरी भूमिका निभा रहे शाहरुख खान को भारत-पाकिस्तान दोनों देशों में आलोचकों से भी अच्छे कमेंट्स मिल रहे हैं.

बुक हो चुके फिल्म के सभी शो
जाने-माने प्रदर्शक, वितरक और सिनेमा घर के मालिक नदीम मांडवीवाला का कहना है, ‘शाहरुख भरोसा करने लायक स्टार हैं और फिल्म रिलीज के पहले तीन दिन में ही उनका स्टार पावर दिख रहा है क्योंकि कराची में सभी शो बुक हो चुके हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement