Advertisement

शाहरुख की फिल्म 'फैन' ने की बेहतरीन कमाई, दो दिन में कमाए 34.60 करोड़ रुपये

मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' ने देश में दर्शकों को खासा प्रभावित किया है. फिल्म ने शुक्रवार को अपने पहले दिन 19.20 करोड़ और दूसरे दिन 15.40 करोड़ रुपये का बेहतरीन बिजनेस किया.

फिल्म 'फैन' फिल्म 'फैन'
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

इस हफ्ते रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' ने पहले दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई की है. 'फैन' इस साल की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

'फैन' ने फिल्म रिलीज के पहले दिन 19.20 करोड़ रुपये की कमाई की और शनिवार को फिल्म की कमाई 15.40 करोड़ रुपये की रही. फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'फैन अच्छी कमाई कर रही है. शुक्रवार को 19.20 करोड़, शनिवार को 15.40 करोड़ रुपये, कुल 34.60 करोड़ रुपये की बेहतरीन कमाई की है.

Advertisement

'फैन' के बजट की अगर बात की जाए तो इसका बजट 105 करोड़ का है. फिल्म कमाई की इस शानदार शुरुआत को कहां तक जारी रख पाएगी, ये अभी देखना होगा. उम्मीद की जा रही है कि रविवार को फिल्म अच्छा बिजनेस कर सकती है.

गौरतलब है यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी 'फैन' गौरव नाम के एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो अपने फेवरेट स्टार आर्यन से मिलना चाहता है. लेकिन अचानक कुछ ऐसा होता है कि उसे अपने सुपरस्टार से नफरत हो जाती है और फिर वह उसके स्टारडम को खत्म करने की कोशिश करता है. दिलचस्प बात यह है कि शाहरुख ने स्टार और फैन दोनों किरदार खुद निभाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement