Advertisement

'रईस' की रिलीज से पहले राज ठाकरे से मिले शाहरुख, माहिरा नहीं करेंगी फिल्म का प्रमोशन

एमएनएस ने कुछ दिन पहले भारत में आतंकवादी हमलों में पाकिस्तान की संलिप्तता का हवाला देते हुए हिंदी फिल्मों में पाकिस्तानी अदाकारों के काम करने का विरोध किया था.

रईस रईस
लव रघुवंशी
  • मुंबई,
  • 11 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST

अभिनेता शाहरुख खान ने रविवार शाम महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की. शाहरुख जनवरी में अपनी फिल्म 'रईस' की रिलीज से पहले राज ठाकरे से मिले. इस फिल्म में काम कर रहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को लेकर विवाद है. शाहरुख ने राज ठाकरे को बताया कि माहिरा खान फिल्म का प्रमोशन नहीं कर रही हैं.

Advertisement

एमएनएस ने कुछ दिन पहले भारत में आतंकवादी हमलों में पाकिस्तान की संलिप्तता का हवाला देते हुए हिंदी फिल्मों में पाकिस्तानी अदाकारों के काम करने का विरोध किया था. राज ठाकरे की पार्टी ने करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज के खिलाफ इसलिए व्यापक विरोध प्रदर्शन किए थे, क्योंकि उसमें पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान थे.

'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज के लिए बाद में करण जौहर को भी राज ठाकरे से मुलाकात करनी पड़ी थी. जिसके बाद राज ठाकरे ने कहा था कि फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने लिखित में उन्हें भरोसा दिलाया है कि आगे से वे पाकिस्तानी कलाकारों को अपनी फिल्मों में नहीं लेंगे. हर निर्माता जिसने पाकिस्तानी कलाकारों को काम दिया है, सेना राहत कोष में 5 करोड़ रुपये देगा.

उरी अटैक के बढ़ा था तनाव
उरी अटैक के बाद भारत-पाक सीमा पर बढ़ा तनाव बॉलीवुड के गलियारों में भी पहुंच गया था. विवाद इतना बढ़ा कि अब दोनों देशों में कलाकारों के काम करना पर रोक लगाने की बात जोर देने लगी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement