Advertisement

बाहुबली के हिट होने का प्रभास को नहीं मिला फायदा, शाहरुख से रह गए पीछे

IMDB 2017 की लिस्ट आ गई है और इसे देखकर बाहुबली प्रभास के फैंस को हैरानी जरूर हो सकती है. दरअसल प्रभास इस लिस्ट में शाहरुख खान से पीछे छूट गए हैं.

शाहरुख खान और प्रभास शाहरुख खान और प्रभास
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

IMDB 2017 की लिस्ट आ गई है. इसे देखकर बाहुबली प्रभास के फैंस को हैरानी जरूर हो सकती है. दरअसल प्रभास इस लिस्ट में शाहरुख खान से पीछे छूट गए हैं.

शाहरुख को लिस्ट में नम्बर 1 पॉजिशन मिला है, वहीं प्रभास को नम्बर 6 से संतुष्ट होना पड़ा है. प्रभास ने इस साल 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है. फिल्म ने दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की, फिर भी प्रभास को यह स्थान मिला.

Advertisement

चाहे प्रभास लिस्ट में 6 नंबर पर खिसक गए हो. लेकिन IMDB 2017 में ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली के सितारों का जलवा रहा. फिल्म के तीन अहम स्टार्स ने टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है. जहां लिस्ट में प्रभास छठे नंबर पर हैं, वहीं तमन्ना भाटिया चौथे नंबर पर और अनुष्का शेट्टी 8वें नंबर पर हैं.

शाहरुख ने कहा- देश के जवान हमारे आज के लिए अपना कल देते हैं

हालांकि एक अच्छी बात यह है कि प्रभास साउथ के एक मात्र एक्टर हैं, जिन्हें इस लिस्ट में जगह मिली है.

आपको बता दें कि शाहरुख की रैंकिंग इस साल सुधरी है. पिछले साल वो तीसरे नम्बर पर थे. शाहरुख ने इस साल बॉलीवुड में 25 साल भी पूरे किए हैं और उनकी रैंकिंग में सुधार का यही कारण है. कहा जा रहा  था कि शाहरुख की करियर का ग्राफ गिर रहा है, लेकिन यह लिस्ट तो कुछ और ही दिखा रहा है. इस साल उनकी दो फिल्में 'रईस' और 'जब हैरी मेट सेजल' रिलीज हुई है.

Advertisement

शाहरुख खान की बेटी सुहाना की फोटो वायरल, आ रहे ऐसे कमेंट्स

शाहरुख के बाद नम्बर 2 पर आमिर खान ने अपनी जगह बनाई है. इस साल भी उनकी भी दो फिल्में 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' रिलीज हुई है. आमिर के बाद नम्बर आता है सलमान खान का. उन्हें इस लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है. उनकी फिल्म 'ट्यूबलाइट' तो बुरी तरह फ्लॉप रही, लेकिन टाइगर जिंदा है से वो एक बार फिर न्यूज में आ गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement