Advertisement

शाहरुख खान का खुलासा, 'बिग बॉस' फेम अरमान कोहली की वजह से बने हैं स्टार

'यारों की बारात' में अनुष्का शर्मा संग आए शाहरुख खान ने कहा कि 'बिग बॉस' फेम अरमान कोहली की वजह से वो आज स्टार बने हैं.

शाहरुख खान शाहरुख खान
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

शाहरुख खान को एक्टर से स्टार बनते हमने देखा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस स्टारडम को पाने का क्रेडिट किसे देते हैं. बहरहाल, अब उन्होंने इस बात का खुलासा किया है.

टॉक शो 'यारों की बारात' में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा शिरकत की. दोनों ने अपने से जुड़ी हुई कई दिलचस्प बातें दर्शकों से शेयर की और लोगों का खूब मनोरंजन किया.

Advertisement

शाहरुख ने अपनी फिल्म 'दीवाना' के बारे में बात करते हुए जी टीवी के इस शो पर कहा कि वो इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे. 'बिग बॉस' फेम अरमान कोहली को इस फिल्म में लिया गया था और उन्होंने फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग भी पूरी कर ली थी. लेकिन किन्हीं वजहों से उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया.

शाहरुख कहते हैं, 'मेरे स्टार बनने में अरमान कोहली का बहुत बड़ा हाथ रहा है. 'दीवाना' के पोस्टर पर दिव्या भारती के साथ वही हैं. मेरे पास अभी भी वह पोस्टर है. थैंक्यू मुझे स्टार बनाने के लिए.'

अब Jio की सिम बेच रहे हैं शाहरुख खान, जानें इससे पहले और क्या बेच चुके हैं...

बता दें कि 1992 में आई 'दीवाना' बेहद हिट हुई थी और शाहरुख की फिल्मी सफलता का सफर भी इसी के साथ शुरू हो गया था...


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement