Advertisement

आर्टिस्ट बनी शाहिद कपूर की बेटी, मॉम मीरा के हाथ पर लगाई मेहंदी

मीशा कपूर ने मां मीरा के हाथ पर मेहंदी लगाई. मीरा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके ये बात बताई.

बेटी मीशा संग मीरा राजपूत बेटी मीशा संग मीरा राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत दो बच्चों के पेरेंट हैं. दोनों ही अपने बच्चों संग स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. एक तरफ जहां शाहिद इन दिनों फिल्म जर्सी की शूटिंग में बिजी हैं तो वहीं मीरा ये ध्यान रख रही हैं कि उनके बच्चों को कोई कमी न हो. वो बच्चों का पूरा ध्यान रख रही हैं. वो बच्चों संग फन कर रही हैं.

Advertisement

मीशा ने लगाई मीरा के हाथ में मेहंदी

मीरा ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के टेलेंट के बारे में बताया है. दरअसल, मीशा ने मां मीरा के हाथ में स्कैच पेन से मेहंदी लगाई है. मीरा ने इसी मेहंदी की फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए मीरा ने लिखा- Mehndi by Missy. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है.

एक साल बाद इस फिल्म के साथ वापसी करने को तैयार हैं शाहरुख खान 

हैक्ड: बोल्ड सीन्स के लिए हिना खान ने ऐसे किया खुद को तैयार, बताया कितना मुश्किल था

मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वो अपने बेटे ज़ैन और बेटी मीशा संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. बता दें कि साल 2015 में मीरा और शाहिद की शादी हुई थी. शादी के एक साल बाद 2016 में उनकी बेटी मीशा कपूर का जन्म हुआ. मीशा के आने के दो साल बाद उन्होंने बेटे जैन को जन्म दिया था. फिलहाल शाहिद और मीरा अपने बच्चों संग खुशहाल जिंदगी बसर कर रहे हैं.

Advertisement

शाहिद कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार वो फिल्म कबीर सिंह में नजर आए थे. कबीर सिंह 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. मूवी को शानदार रिस्पॉन्स मिला. अब शाहिद फिल्म जर्सी की शूटिंग में बिजी हैं. बीते दिनों जर्सी की शूटिंग करते हुए शाहिद चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से कुछ दिनों के लिए फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी थी. अब फिल्म की शूटिंग वापस शुरू हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement