Advertisement

शाहिद को है 'पद्मावती' के सेट पर वापसी का इंतजार

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग के फिर से शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं और जल्द ही ऐसा होने की उम्मीद जाता रहे हैं...

शाहिद कपूर शाहिद कपूर
वन्‍दना यादव
  • मुंबई,
  • 25 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि वह आगामी फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग के फिर से शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं और जल्द ही ऐसा होने की उम्मीद कर रहे हैं. फिल्म की कहानी को लेकर हुए विवाद के बाद से इसकी शूटिंग फिलहाल बंद है.

शाहिद ने कहा कि मैं सेट पर फिर से वापसी की आशा कर रहा हूं और आशा है कि लोग निर्णय लेने से पहले इस फिल्म को देखना पसंद करेंगे.

Advertisement

करणी सेना ने ली फिल्म 'पद्मावती' का सेट जलाने की जिम्मेदारी

अभिनेता शाहिद का यह बयान महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 'पद्मावती' के सेट पर अज्ञात लोगों द्वारा तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद आया है, जिसमें लगभग 80 से 90 प्रतिशत तक परिधान व आभूषण जलकर राख हो गए.

'पद्मावती' फिल्म के सेट पर हमले की यह दूसरी घटना है. इससे पहले जनवरी में राजस्थान के जयपुर में भी फिल्म के सेट पर तोड़फोड़ की गई थी. इस दौरान भंसाली से मारपीट भी हुई थी. राजपूत करणी सेना ने फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया था.

करणी सेना ने तोड़ा पद्मावती महल का कांच, पुलिस ने दर्ज किया केस

शाहिद ने कहा कि मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता, क्योंकि कोई ऐसी बात कभी नहीं करना चाहेगा जिससे कोई मामला और उलझ जाए या और परेशानी खड़ी हो. ऐसी स्थिति में किसी भी निर्देशक या निर्माता का फिल्म के साथ जुड़ा रहना बहुत मुश्किल होता है.

Advertisement

मीरा राजपूत की ये बात क्या शाहिद की Ex करीना पर अटैक है...

अभिनेता ने कहा कि ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं और कलाकार आसान लक्ष्य हो गए हैं. आशा है कि लोग फिल्मकारों को उनके विचार रखने का अवसर देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement