Advertisement

अबराम के बाद चौथे बच्चे के सवाल पर जानिए क्या बोले शाहरुख खान

एक यूजर ने शाहरुख से ट्विटर पर पूछा- ओह माय गॉड... ओह माय गॉड... मुझे याद है मैंने एक सपना देखा था कि तुम चौथा बच्चा चाहते हो. यह बहुत पागलपन भरा था और बहुत स्वीट भी.

शाहरुख खान शाहरुख खान
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2018,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

सुपरस्टार शाहरुख खान ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले बॉलीवुड स्टार हैं. इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट के जरिए वह अपने फैन्स से सीधे तौर पर जुड़े रहते हैं और अपने काम व निजी जिंदगी के बारे में उन्हें अपडेट रखते हैं. एक यूजर ने शाहरुख से ट्विटर पर पूछा- ओह माय गॉड... ओह माय गॉड... मुझे याद है मैंने एक सपना देखा था कि तुम चौथा बच्चा चाहते हो. यह बहुत पागलपन भरा था और बहुत स्वीट भी.

Advertisement

टीम KKR का ड्रामा देख हैरान हुए शाहरुख, बोले- तो मैं क्र‍िकेट छोड़ दूं

इस पर शाहरुख खान ने भी नॉटी होते हुए जवाब दिया- ओह माय गॉड... ओह माय गॉड... बेहतर होगा कि मैं अबराम के कपड़े बचा कर रखूं... अगर कभी तुम्हारा सपना सच हो गया तो काम आ आएंगे. शाहरुख बहुत हाजिर जवाब हैं और उनकी यह हाजिर जवाबी कई रिएलिटी शोज व अवॉर्ड शोज में दर्शकों ने देखी है. वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख जल्द ही फिल्म 'जीरो' में एक बौने का किरदार निभाते नजर आएंगे.

14 साल बाद स्पेस सेंटर NASA जाएंगे शाहरुख खान, ये है खास वजह

आनंद एल. राय के निर्देशन और गौरी खान के प्रोडक्शन में बन रही यह फिल्म इसी साल 21 दिसंबर को रिलीज हो सकती है. फिल्म में शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जब हैरी मेट सेजल बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement