Advertisement

शाहरुख खान से फैन ने मांगा फोन नंबर तो मिला ये मजेदार जवाब

शाहरुख खान इंडस्ट्री में अपनी हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं. अपने फैन्स के साथ भी शाहरुख कई बार मजाकिया अंदाज में नजर आते रहे हैं. शाहरुख आए दिन ट्विटर पर अपने फैन्स के मजेदार सवालों के जवाब देते नजर आते हैं.

शाहरुख खान शाहरुख खान
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

शाहरुख खान इंडस्ट्री में अपनी हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं. अपने फैन्स के साथ भी शाहरुख कई बार मजाकिया अंदाज में नजर आते रहे हैं. शाहरुख आए दिन ट्विटर पर अपने फैन्स के मजेदार सवालों के जवाब देते नजर आते हैं.

हाल फिलहाल में ही शाहरुख खान ने एक मजेदार ट्वीट किया है. ट्विटर पर शाहरुख के एक फैन ने मासूमियत से पूछा, शाहरुख क्या आप अपना फोन नंबर देंगे? शाहरुख जवाब में कहते हैं हां बिलकुल, आधार कार्ड भी भेज दूं क्या?

Advertisement

शाहरुख ने कहा- देश के जवान हमारे आज के लिए अपना कल देते हैं

शाहरुख के फैन ने उनके इस जवाब में ट्वीट करते हुए लिखा कि न ही मुझे आपका नंबर चाहिए न ही आधार का नंबर चाहिए मुझे तो बस एक हग चाहिए. इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा कि हां मैं भेजता हूं.

बता दें कि शाहरुख इन दिनों अपने नए टॉक शो TED Talks में बिजी हैं. 10 दिसंबर से शुरू हुए इस शो के प्रोमो को शाहरुख ने प्रोमो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. शाहरुख खान इससे पहले 'कौन बनेगा करोड़पति', 'क्या आप पांचवी पास से तेज हैं', 'जोर का झटका' जैसे शोज में नजर आ चुके हैं.

बाहुबली के हिट होने का प्रभास को नहीं मिला फायदा, शाहरुख से रह गए पीछे

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement