Advertisement

FilmWrap: बिग बॉस में नहीं दिखेंगी अंगूरी भाभी, बादशाहो से नाखुश क्रिटिक्स

बॉलीवुड के गलियारों में आज क्या हुआ खास, किसने किया बॉक्स ऑफिस पर राज और कौन हुआ आउट जैसी मसाला खबरें जानें, एक ही जगह.

शिल्पा शिंदे, फिल् मबादशाहो में अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज शिल्पा शिंदे, फिल् मबादशाहो में अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

Bigg Boss 11: शिल्पा शिंदे बोलीं- 24 घंटे शो में नहीं रह सकती, कंटेस्टेंट बनने की खबर झूठी

'भाबी जी घर पर हैं' की भाभीजी के नाम से मशहूर टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें कहा जा रहा है कि वे बिग बॉस के अगले सीजन में नजर आने वाली हैं. शिल्पा ने इन खबरों को अफवाह बताया है. पहले कहा गया था कि शिल्पा ने शो के लिए हां कर दी है और उन्होंने अपनी फीस के तौर पर हर दिन चार लाख रुपए की मांग की है. उन्होंने साइनिंग अमाउंट के रूप में बीस लाख रुपए मांगे हैं.

Advertisement

Movie Review: शिवाय के बाद फिर दर्शकों को निराश कर सकती है अजय देवगन की 'बादशाहो'

मिलन लुथरिया ने अजय देवगन के साथ कच्चे धागे ,चोरी-चोरी , वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई जैसी बहुत-सी फिल्में बनाई हैं और अब एक बार फिर से ये दोनों एक साथ बादशाहो फिल्म लेकर आए हैं. क्या यह फिल्म उतनी ही दिलचस्प बनी है  जितनी इनकी पिछली फिल्में थीं? आखिर कैसी बनी है यह फिल्म आइये जानते हैं.

किम कर्दशियां ने कहा- 4 साल की बेटी ट्रंप से बेहतर चला सकती है US

डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क के राष्ट्रपति हैं. जाहिर हैं इस नाते वह दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्तियों में भी शुमार हैं. फिर भी जिन बातों को लेकर ट्रंप आए दिन चर्चा में रहते हैं, वो कुछ और ही कहानी बयां करती हैं. अब रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दशियां की उनके बारे में की गई हालिया टिप्पणी को ही ले लीजिए. किम ने अमेरिकी राष्ट्रपति के बारे में ऐसा बयान दिया है कि आप हैरान रह जाएंगे

Advertisement

जेल से बाहर आकर खुद पर बनी फिल्म के प्रीमियर में शामिल होना चाहता था डॉन

गस्टर अरुण गवली पर बनी फिल्म 'डैडी' 8 सितंबर को रिलीज होने वाली है. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक़ फिल्म के मेकर्स ने प्रीमियर के लिए एक खास प्लान तैयार किया था. वो चाहते थे कि प्रीमियर में गवली भी मौजूद रहे. इसी वजह से गवली की बेटी गीता गवली के रिक्वेस्ट पर फिल्म की रिलीज 21 जुलाई से बढ़ाकर 8 सितंबर कर दी गई थी.

Inside photo: आफताब ने पत्नी से शाही अंदाज में की दोबारा शादी

आफताब शिवदासानी फिर चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी पत्नी निन दोसांझ से शादी के तीन साल बाद दोबारा शादी की है. वह भी पूरी धूमधाम से रॉयल अंदाज में. आफताब ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. उन्होंने लिखा है, 'माय डियर, मैं तुम्हारे लिए अपना प्यार शब्‍दों में जाहिर नहीं कर सकता. मैं इससे ज्‍यादा खुश नहीं हो सकता. मैं तुम्‍हें अपनी जिंदगी में पाकर हर दिन ईश्‍वर का शुक्रगुजार रहा हूं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement