Advertisement

सलमान को सुशांत की मौत का जिम्मेदार ठहराना गलत, बोले शोएब अख्तर

शोएब अख्तर बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के समर्थन में उतरे हैं. इसके अलावा वे सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड करने के फैसले से काफी मायूस नजर आए. उन्हें अफसोस है कि उन्होंने सुशांत से कभी भी बात नहीं की.

शोएब अख्तर शोएब अख्तर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत किसी को भी हजम नहीं हो पा रही है. कुछ प्रशंसक तो पूरी तरह से टूट चुके हैं तो कुछ ऐसे हैं जो आक्रोश में हैं. कोई नेपोटिज्म को सुशांत के सुसाइड करने की वजह मान रहा है तो कोई सलमान खान के साथ सुशांत के मनमुटाव को भी उनकी मौत का आधार बता रहा है. पुलिस इनवेस्टिगेशन चल रही है. इसी बीच कुछ लोग सलमन खान के सपोर्ट में भी उतरते नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि सुशांत की मौत का जिम्मेदार सलमान खान को ठहराना सही नहीं है. इस लिस्ट में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर का नाम भी शामिल हो गया है.

Advertisement

शोएब अख्तर बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के समर्थन में उतरे हैं. शोएब अख्तर ने इस पूरे मामले पर अपनी बात रखते हुए कहा- इस खबर ने मुझे हिला कर रख दिया. मुझे इस हादसे के बारे में सुन कर बहुत दुख हुआ. एक चीज है इस मामले में जो मेरे लिए फिक्र का विषय बन गई है. मैं सुशांत से साल 2016 में मुंबई में मिला था. मैं भारत से बस रवाना ही होने वाला था. मैंने एक लड़के को लंबे बालों में हैट लगाए हुए देखा. मुझे जब किसी ने बताया कि ये शख्स एमएस धोनी का रोल प्ले करने वाला है तो मुझे सुशांत पर उतना ऐतबार नहीं हुआ. मेरे मन में खयाल आया ये तो शख्स की एक्टिंग देख कर ही पता चलेगा. वो विनम्र परिवार से आया है और एक अच्छी फिल्म बना रहा है. फिल्म आई और जबरदस्त रही. मगर मुझे अब ये आभास हो रहा है और अफसोस भी हो रहा है कि मुझे उससे (सुशांत) से मिलना चाहिए था और अपने जीवन के अनुभव उसके संग साझा करने चाहिए थे.

Advertisement

सुशांत की बहन ने शेयर की प्रार्थना सभा की फोटो, भाई को दी आखिरी विदाई

मुंबई पुलिस ने ट्विटर को भेजा लेटर, क्या सुशांत ने डिलीट किए थे ट्वीट?

सलमान खान पर इल्जाम लगाना सही नहीं

सुशांत के निधन के बाद सोशल मीडिया पर जिस तरह का ब्लेम गेम देखने को मिल रहा है उस बात से शोएब अख्तर इत्तेफाक नहीं रखते. उन्होंने इस पर कहा कि '' सलमान खान को इस बात के लिए ब्लेम करना सही नहीं है. ये अनुचित है. '' मेरा दिल सुशांत सिंह राजपूत के लिए और उनके परिवार के लिए दुखी है. मगर इस तरह से ब्लेम गेम करते हुए चीजों के साथ डील नहीं किया जा सकता. जब आप गिरते हैं तो आपको और मजबूती के साथ वापसी करने का प्रयास करना चाहिए.

शोएब अख्तर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड करने के फैसले से काफी मायूस नजर आए. उन्होंने कहा कि क्रिकेट और मूवीज का काफी समय से गहरा रिश्ता रहा है. मुझे अफसोस हो रहा है कि मैं सुशांत सिंह राजपूत से कभी बात नहीं कर पाया. पर मैं बाकी लोगों से निवेदन करता हूं कि वे अगर ऐसा कुछ भी फील करें तो उसे अपने तक ना रखें और लोगों से शेयर करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement