Advertisement

बच्चन फैमिली ने आखि‍र क्यों IIFA को किया Boycott, क्या सलमान है वजह?

सलमान की वजह से बच्चन परिवार ने कर दिया IIFA से Boycotted . आखि‍र IIFA से बच्चन परिवार की इस बेरुखी की क्या है वजह जानें:

bachan were terribily hurt. there is no financially issue issue is salman khan bachan were terribily hurt. there is no financially issue issue is salman khan
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

IIFA अवॉर्ड के लिए बॉलीवुड सितारे बैक पैक करने न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो रहे हैं.  14 जुलाई से शुरू होने जा रहे इस ग्लैमरस अवॉर्ड  इवेंट को बॉलीवुड का सबसे बड़ा इवेंट कहा जाए तो गलत नहीं होगा. छोटे स्टार्स से लेकर बड़े स्टार्स से सजने वाले इस इवेंट से इस बार भी बच्चन परिवार गायब रहेगा. आखि‍र क्यों बच्चन फैमिली इस इवेंट का हिस्सा नहीं बनती. वजह खास है आइए जानें.

Advertisement

एक समय था जब बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे ग्लैमरस अवॉर्ड इवेंट कहे जाने वाले IIFA अवॉर्ड्स में अमिताभ बच्चन IIFA के ब्रांड एंबेसडर थे.  लेकिन 2010 में अमिताभ बच्चन और उनके पूरे परिवार ने  IIFA  को बायकॉट करने का फैसला कर लिया. दरअसल जब साल 2010 में अभिनेता अमिताभ बच्चन ने IIFA 2010 के लिये प्रमोशनल वीडियो शूट किया था तो इसके ऑर्गनाइजर्स ने उनका काफी मज़ाक उड़ाया था.

ऑर्गनाइजर्स का इस तरह का बर्ताव देखते हुए बच्चन फैमिली ने फैसला लिया कि अब वह कभी भी IIFA का हिस्सा नही रहेंगे. हालांकि ये खबरें भी खूब चर्चा में हैं कि ऐश्वर्या राय के एक्स लवर सलमान खान की वजह से अमिताभ बच्चन के परिवार ने IIFA अवॉर्ड का हिस्सा ना बनने का फैसला लिया.

खबर है कि साल 2010 में श्री लंका में आयोजित इस अवॉर्ड सेरमनी के बारे में ना ही अमिताभ बच्चन से राय ली गई और इस शो को सलमान से होस्ट कराया गया. इस इवेंट के इतने करीब रह चुकें अमिताभ बच्चन को अॉर्गनाइजर्स के अलगाव से दुख हुआ और उन्होंने इससे बाहर आने का मन बना लिया. अमिताभ के इस फैसले से आयोजकों  को झटका लगा और उन्होंने बिग बी को मनाने की पूरी कोशिश लेकिन बात नहीं बनी क्योंकि महानायक ने इस इवेंट का कभी हिस्सा ना बनने का मन बना लिया था. उन्होने विन्रमता से मना करते हुए कह दिया कि अब वो IIFA  में कोई दिलचस्पी नही रखते हैं. लेकिन यहां सवाल ये भी उठता है कि शायद सलमान की IIFA में एंट्री की वजह से बच्चन परिवार ने किनारा ना कर लिया हो....

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement