Advertisement

दीपवीर की डीजे नाइट में पहुंचीं श्रद्धा कपूर, छाया रेड लुक

शनिवार रात दीपवीर के लिए रणवीर की बहन रितिका ने मुंबई के होटल हयात में ग्रैंड पार्टी रखी. इस दैरान बॉलीवुड की क्यूट गर्ल श्रद्धा कपूर भी शामिल हुईं.

दीपवीर रिसेप्शन (इंडिया टुडे) दीपवीर रिसेप्शन (इंडिया टुडे)
पुनीत उपाध्याय
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी रचा अपने रिलेशनशिप को नया आयाम दे दिया है. आज कल दोनों सितारे वेडिंग रिसेप्शन की तैयारियों में बिजी हैं. इसी बीच दोनों शादी का जश्न मना रहे हैं. शनिवार रात दीपवीर के लिए रणवीर की बहन रितिका ने मुंबई के होटल हयात में ग्रैंड पार्टी रखी थी. इस दैरान बॉलीवुड की क्यूट गर्ल श्रद्धा कपूर भी शामिल हुईं.

Advertisement

इस पार्टी की इनसाइड तस्वीरें सामने आ गई हैं. पार्टी में रणवीर संग दीपिका ने डीजे फ्लोर पर जमकर डांस किया. सोशल मीडिया पर दीपवीर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसी के साथ पार्टी में पहुंचे श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर ने भी पार्टी की फोटो शेयर की हैं.

फोटो में सिद्धांत और श्रद्धा नजर आ रहे हैं. श्रद्धा रेड ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फोटो शेयर करते हुए सिद्धांत कपूर ने कहा- बीती रात, दीपिका-रणवीर की डांस पार्टी में अपनी प्यारी बहन के साथ.

बता दें मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में आयोजित इस पार्टी में दीपवीर के परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे. रणवीर के ड्रेसअप को उनके डिजाइनर फ्रेंड मनीष अरोरा ने खासतौर पर तैयार किया.

रणवीर सिंह शादी के समारोह में ट्रेडिशनल लुक में नजर आए थे. लेकिन डीजे पार्टी में रणवीर अपने मस्ती भरे लुक में दिखे. रणवीर ने लॉन्ग जैकेट पहनी. फ्रंट ओपन इस जैकेट में पिंक, ब्लू थ्रेड और बीट वर्क किया गया था. इस लुक को फाइनल टच उन्होंने हाथों में रिंग और गले में मेटल जूलरी के साथ दिया. दोनों सितारे मुंबई में 28 नवंबर को करीबी रिश्तेदारों को पार्टी देंगे. साथ ही 1 दिसंबर को मुंबई में ही बॉलीवुड के दोस्तों के लिए एक पार्टी प्लान की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement