Advertisement

श्रद्धा कपूर ने शेयर की सुशांत से जुड़ी यादें, कहा- वो अपनी ही धुन में मगन था

सुशांत की मौत से उनके परिवार समेत इंडस्ट्री के जानकारों और दोस्तों को बड़ा झटका लगा है. इसके चलते सेलेब्स उनके बारे में बात कर रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म छिछोरे में नजर आईं एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने एक लंबी पोस्ट के जरिए अपने दिल का हाल बयां किया है.

श्रद्धा कपूर-सुशांत सिंह राजपूत श्रद्धा कपूर-सुशांत सिंह राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत के दुनिया छोड़ जाने के बाद उनके परिवार से लेकर देशभर के फैन्स और टीवी और बॉलीवुड के उनके को-स्टार्स उन्हें याद करने में लगे हुए हैं. सोशल मीडिया पर रविवार से लेकर अभी तक सुशांत के बारे में लाखों पोस्ट लिखे जा चुके हैं. हालांकि उनके करीबियों के रिएक्शन अब धीरे-धीरे आ रहे हैं.

सुशांत की मौत से उनके परिवार समेत इंडस्ट्री के जानकारों और दोस्तों को बड़ा झटका लगा है. इसके चलते सेलेब्स अपना समय लेते हुए उनके बारे में बात कर रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म छिछोरे में नजर आईं एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने एक लंबी पोस्ट के जरिए अपने दिल का हाल बयां किया है.

Advertisement

श्रद्धा कपूर का सुशांत के नाम अलविदा नोट

उन्होंने सुशांत की दी एक किताब और फिल्म छिछोरे से उनके साथ के एक सीन की फोटो शेयर करते हुए पोस्ट लिखी. श्रद्धा कपूर ने लिखा, 'जो भी हुआ उसे कुबूल कर पाना मुश्किल है. एक बड़ा खालीपन है यहां. सुशांत! प्यारे सुश...! वो दयालुता, समझदारी, जिंदगी को लेकर दिलचस्पी से भरा था. हर चीज में और हर जगह खूबसूरती देख लेता था. वो अपनी ही धुन पर नाचता था.

मैं छिछोरे के सेट्स पर उनके आने का इंतजार करती थी...एक एक्टर होने के साथ-साथ वो बहुत अच्छा इंसान भी था. मैं एक बार उसके घर गई थी और उनसे मुझे अपने टेलिस्कोप से चांद दिखाया था और मैं चुप खड़ी रह गई थी. वो उस फीलिंग को सबके साथ बांटना चाहता था. वो छोटी छोटी चीजों में दिलचस्पी लेता था और उन्हीं में अपनी खुशी ढूंढ लेता था. मैं तुम्हें याद करूंगी प्यारे सुशांत.''

Advertisement

सुपरस्टार रजनीकांत को मिली घर में बम होने की धमकी, पुलिस कर रही जांच

आखिरी फिल्म थी छिछोरे

बता दें कि छिछोरे, सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म थी. इस मल्टी-स्टारर फिल्म में श्रद्धा कपूर ने उनकी गर्लफ्रेंड और पत्नी का रोल निभाया था. उनके साथ वरुण शर्मा, नवीन पोलीशेट्टी और ताहिर राज भसीन जैसे एक्टर्स भी थे. इस फिल्म को सराहना मिली थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई भी की थी.

फैली जया भट्टाचार्य की मौत की झूठी अफवाह, एक्ट्रेस ने ऐसे किया रिएक्ट

सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. उन्होंने रविवार, 14 जून को अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में खुदकुशी कर ली. उनके इस कदम को उठाने का कारण अभी तक साफ नहीं हुआ है. गुरूवार को पटना में उनके परिवार ने उनका अस्थि विसर्जन किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement