Advertisement

श्रुति हासन को शादी से पहले मां बनने में नहीं है ऐतराज

एक इंटरव्यू के दौरान श्रुति हासन ने कहा कि अगर लाइफ में कोई नया लड़का आता है तो मुझे शादी से पहले बच्चे करने में कोई दिक्क्त नहीं है.

श्रुति हासन श्रुति हासन
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

काफी पहले से ऐसी अफवाह आ रही थी कि कमल हासन की बेटी श्रुति हासन ब्रिटिश आर्टिस्ट माइकल कसले को डेट कर रही हैं. कुछ समय पहले माइकल ने कमल हासन के साथ सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर भी डाली थी, जिसके बाद सभी फैन्स को यह यकीन हो गया था कि माइकल और श्रुति रिलेशनशिप में हैं.

हांलाकि श्रुति ने अपने रिलेशन के बारे में कभी खुलकर बात नहीं की है. लेकिन उन्होनें हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लव लाइफ के बारे में बताया. श्रुति ने कहा, कुछ टाइम पहले मैं एक म्यूजिक डाएरेक्टर को पसंद करती थी और हम एक दूसरे के काफी क्लोज आ गए थे. लेकिन उनसे ब्रेकअप के बाद मुझे अहसास हुआ कि वो सिर्फ मेरा एक आकर्षण थे.

Advertisement

हां मैं हूं एक Bitch, ये इंसल्ट नहीं मेरी पावरफुल दुनिया है...

उसके बाद मेंने कभी बॅायफ्रेंड नहीं बनाया और ना ही मुझे इन सब के लिए वक्त मिला. मैंने अभी शादी के बारे में नहीं सोचा लेकिन जब भी मुझे सही लाइफ पार्टनर मिलेगा तो मुझे शादी से पहले बच्चे करने में कोई दिक्कत नहीं हैं. मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मीडिया या बाकी की जनता मेरे बारे में क्या सोचती है.

कमल हासन ने भी बच्चे होने के बाद शादी की थी
आपको बता दें कि कमल हासन से शादी से पहले ही श्रुति अपनी मां सारिका के कोख में आ चुकी थीं. सारिका के प्रेग्नेंट होने के बाद ही कमल और सारिका ने शादी की थी.

Cannes 2017: ऐश्वर्या, दीपिका के बीच कहीं खो गईं श्रुति हासन, देखें PHOTOS

Advertisement

श्रुति भी Cannes 2017 में हैं मौजूद
इन दिनों श्रुति कास फिल्म फैस्टिवल 2017 अटेंड कर रही हैं और अपनी आने वाली फिल्म 'संगामित्रा' को प्रमोट करने में व्यस्त हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement