Advertisement

सिद्धार्थ की मां ने बिग बॉस को कहा थैंक्यूं, बोलीं- ट्रॉफी संग उससे मिलूंगी

सिद्धार्थ शुक्ला की मां ने बिग बॉस को धन्यवाद कहा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लेटर लिख कर पोस्ट किया है.

सिद्धार्थ शुक्ला सिद्धार्थ शुक्ला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

बिग बॉस 13 का फिनाले महज 4 कदम दूर है. फिनाले से पहले फैंस की धड़कने बढ़ गई हैं कि कौन शो का विनर होगा. शो के पॉपुलर कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला की मां ने इसी बीच बिग बॉस को धन्यवाद कहा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लेटर लिखा है.

सिद्धार्थ की मां ने लिखा लेटर

सिद्धार्थ की मां ने लेटर में लिखा- 'मैं आपको ये लेटर थैंक्यू कहने के लिए लिख रही हूं. आपने मुझे मेरे बेटे के ऐसे कई पहलू से वाकिफ कराया, जिन्हें मैं भी नहीं जानती थी.'

Advertisement

'आपने शैफ सिड से मिलवाया, गोल रोटियां बनाना, चाय बनाना, घर के बाकी के काम करना, मुझे यकीन ही नहीं होता कि मेरा बेटा ये सब कर पा रहा है. घर में सबसे छोटे होने के कारण सिद्धार्थ हमेशा प्रोटेक्टेड रहा है. जब भी वो बीमार होता था तो मुझे कभी नहीं छोड़ता था. लेकिन इस बार जब वो ज्यादा बीमार पड़ा तो मैं उसके साथ नहीं थी.'

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बनाईं एक दूसरे से प्रोफेशनल दूरियां, जानिए वजह

Bigg Boss 13: क्या गेम के लिए अरहान को बनाया बलि का बकरा? रश्मि ने दिया जवाब

सिद्धार्थ की मां ने लिखा- 'इतने चैलेंजिंग वातावरण में बीमार होते हुए भी उसने हिम्मत नहीं हारी. ये आपने मुझे उसकी अंदर की ताकत का नया पहलू दिखाया है. घर में रहकर उसने कई चीजों को नजरअंदाज करना सीख लिया है. ज्यादा धैर्यवान होना उसने इस घर ने सिखा दिया. थैंक्यू कि आपकी वजह से इतने सारे लोगों का सिद्धार्थ को प्यार मिला. इतने लोग उसे अपना प्यार और समय दे रहे हैं. पता नहीं सिद्धार्थ इतना सारा प्यार कैसे लौटा पाएगा. मैं बेसब्री से फिनाले पर सिद्धार्थ से मिलने का इंतजार कर रही हूं. और आप सब का प्यार रहा तो ट्रॉफी के साथ.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement