Advertisement

सलमान खान के शो से एविक्ट नहीं हुए सिद्धार्थ शुक्ला, बिग बॉस ने दी ये सजा

बिग बॉस में इस हफ्ते जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. बिग बॉस 13 के एंग्रीमैन सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस के लिए गुडन्यूज है. सिद्धार्थ शुक्ला एविक्ट नहीं हुए हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला सिद्धार्थ शुक्ला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

बिग बॉस में इस हफ्ते जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. बिग बॉस 13 के एंग्रीमैन सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस के लिए गुडन्यूज है. पिछले 2 दिनों से सिद्धार्थ के एविक्शन का ट्विस्ट उनके फैंस की धड़कनों को बढ़ाए हुए था. मगर बुधवार के एपिसोड में ये कंफर्म हो गया है कि सिद्धार्थ शुक्ला कहीं नहीं जा रहे हैं. वे एविक्ट नहीं हुए.

Advertisement

क्या था विवाद?

दरअसल, BB ट्रांसपोर्ट सर्विसेस टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और माहिरा शर्मा के बीच छीना झपटी हुई थी. जिसमें माहिरा शर्मा सिर के बल जमीन पर गिर गईं. माहिरा शर्मा ने खुद पर हुए इस एग्रेशन और शारीरिक हिंसा के खिलाफ जोर शोर से आवाज उठाई. सिद्धार्थ और माहिरा के बीच जमकर लड़ाई हुई. पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच भी बहसबाजी हुई.

बिग बॉस ने सिद्धार्थ को क्या सजा दी?

बिग बॉस ने टास्क के दौरान जोश में होश खो देने पर सिद्धार्थ शुक्ला को फटकार लगाई. बिग बॉस ने सजा सुनाते हुए सिद्धार्थ शुक्ला को आने वाले दो हफ्तों के लिए नॉमिनेट किया है. हालांकि पहले बिग बॉस ने एक प्रोमो जारी किया था जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला को एविक्ट करने की बात कही गई थी. लेकिन दूसरे ही दिन प्रोमो में एविक्शन शब्द को बीप कर दिया गया. हमेशा से ही देखा गया है कि बिग बॉस के प्रोमो को मसालेदार बनाने के लिए बातों और एक्शन को तोड़ मरोड़कर पेश किया जाता है.

Advertisement

सिद्धार्थ के सपोर्ट में डॉली बिंद्रा

डॉली बिंद्रा ने माहिरा संग हुई झड़प में सिद्धार्थ को सपोर्ट किया है. डॉली ने माहिरा-सिद्धार्थ की छीना झपटी का स्क्रीनशॉट शेयर ट्वीट कर लिखा- ''गौर से देखो, शुक्ला अपनी तरफ प्रॉपर्टी को खींच रहा है और माहिरा उससे खींचने की कोशिश कर रही है. इसलिए ये टच करने का ब्लेम गेम कहां से आया. जान बूझकर आरोप लगाना.. लड़की आपकी इंटेंशन गलत हैं, आपका दिमाग गंदा है.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement