Advertisement

सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल की खट्टी-मीठी नोंक-झोंक, सामने आया नया वीडियो

दरअसल, दोनों एक एड के लिए साथ आए हैं. इस एड में दोनों डांस करते हुए दिख रहे हैं. साथ दोनों के बीच खट्टी-मीठी नोंक-झोंक भी देखने को मिल रही है. दोनों की केमिस्ट्री शानदार है. फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है.

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी फैंस के बीच काफी चर्चित है. दोनों बिग बॉस के घर में नजर आए थे. घर के अंदर दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी. फैंस उन्हें सिडनाज के नाम से बुलाते थे. बिग बॉस के घर से निकलने के बाद दोनों एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आए. इस म्यूजिक वीडियो को काफी पसंद किया गया. अब दोनों का एक नया वीडियो सामने आया है. इस नए वीडियो में दोनों के बीच खट्टी-मीठी तकरार देखने को मिल रही है.

Advertisement

नए प्रोजेक्ट के लिए साथ आए सिद्धार्थ और शहनाज

दरअसल, दोनों एक एड के लिए साथ आए हैं. इस एड में दोनों डांस करते हुए दिख रहे हैं. साथ दोनों के बीच खट्टी-मीठी नोंक-झोंक भी देखने को मिल रही है. दोनों की केमिस्ट्री शानदार है. फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है.

वीडियो शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने लिखा- हर मुश्किल घड़ी में जो साथ निभाए वो दोस्त भी तो फैमिली जैसी बन जाए, शहनाज को मेरी तरफ से चटपटा शुक्रिया. वहीं शहनाज ने लिखा- जितनी चटपटी में हूं उतना चटपटा मेरा शुक्रिया होना चाहिए. सिड को चटपटा शुक्रिया. मुश्किल घड़ी में फैमिली की तरह मेरा साथ देने के लिए.

'भाभीजी घर पर है' के सेट पर सौम्या का आखिरी दिन, फेवरेल के वक्त हुईं भावुक

तबाह हुआ विधवा महिला का घर तो सोनू सूद ने की ऐसे मदद, देखिए तस्वीरें

Advertisement

वैसे वर्क फ्रंट पर बात करें तो दोनों सिद्धार्थ और शहनाज के पास काम की कोई कमी नहीं है. शहनाज गिल ने टोनी कक्कड़ संग कुर्ता पजामा गाने में खूब धूम मचाई थी. गाने को काफी पसंद किया गया था. सॉन्ग वायरल हो गया था. वहीं सिद्धार्थ एक्ट्रेस नेहा शर्मा संग गाने में देखा गया था. इस गाने को भी काफी पसंद किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement