Advertisement

'भाभीजी घर पर है' के सेट पर सौम्या का आखिरी दिन, फेवरेल के वक्त हुईं भावुक

सौम्या टंडन को सभी ने बड़े ही मजेदार अंदाज में आखिरी विदाई है. शो के सितारों ने सौम्या के लिए गाना भी गाया. आशिफ शेख, रोहिताश गौर समेत बाकी सितारों ने मिलकर सॉन्ग- तुमको देखा ये ख्याल आया... गाया.

'भाभीजी घर पर है' के सेट पर सौम्या 'भाभीजी घर पर है' के सेट पर सौम्या
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने 5 सालों बाद भाभीजी घर पर है को अलविदा कह दिया है. अब सौम्या ने सेट पर अपने आखिरी दिन की तस्वीरें और वीडियो साझा की हैं. सौम्या ने शो की पूरी स्टारकास्ट-क्रू का शुक्रिया अदा किया. सेट पर सौम्या के लिए केक का अरेंजमेट किया गया था.

फेवरेल के दौरान इमोशनल हुईं सौम्या टंडन

सौम्या टंडन को सभी ने बड़े ही मजेदार अंदाज में आखिरी विदाई है. शो के सितारों ने सौम्या के लिए गाना भी गाया. आशिफ शेख, रोहिताश गौर समेत बाकी सितारों ने मिलकर सॉन्ग- तुमको देखा ये ख्याल आया... गाया. सौम्या ने आसिफ और रोहिताश के लिए कुछ खास शब्द कहे. वीडियो में सौम्या ने भावुक होते हुए कहा- मुझे आसिफ जी जैसा को-एक्टर जिंदगी में कभी नहीं मिलेगा, आपने मुझे बिगाड़ दिया है. पता नहीं मुझे ऐसा को-एक्टर कभी मिलेगा या नहीं. रोहिताश जी मुझे आपसे बहुत कुछ सीखने को मिला. लेकिन ऐसा मत करना कि रास्ते में दूसरी अनीता मिले तो मुझे भूल गए. मुझे इस बात का शक है. रोहिताश ने सौम्या के लिए शायरी भी बोली.

Advertisement

गौरव चोपड़ा की मां का कैंसर से निधन, एक्टर ने लिखा इमोशनल पोस्ट

वेब सीरीज से आमिर अली की वापसी, पत्नी संजीदा संग रिश्ते में आई दरार पर साधी चुप्पी

इन वीडियोज को शेयर करते हुए सौम्या ने कैप्शन में लिखा- खूबसूरत जर्नी खत्म हुई. जिस दिन हम अलग होते हैं तब पता चलता है कि हमारा रिश्ता कितना स्ट्रॉन्ग था. ये मेरी जिंदगी के वो पल हैं जिन्हें मैं हमेशा याद रखूंगी. टीम के हर सदस्य के लिए मेरी तरफ से छोटा सा नोट. अपनी पोस्ट में सौम्या ने सभी का शुक्रिया अदा किया है. इससे पहले शो की प्रोड्यूसर बेनिफर कोहली ने बयान देते हुए कहा था कि वे अनीता को मिस करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement