Advertisement

छप्परफाड़ कमाई, ओवरसीज में 100 करोड़ कमाने की ओर बढ़ रही है सिम्बा

Simmba Overseas Box Office रणवीर स‍िंह औरा सारा अली खान की फिल्म स‍िम्बा ने बॉक्स ऑफ‍िस पर जबरदस्त कमाई के र‍िकॉर्ड बना द‍िए हैं. फिल्म भारत के अलावा इंटरनेशन मार्केट में भी छप्परफाड़ कमाई कर रही है.

सिम्बा पोस्टर सिम्बा पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिम्बा भारत के अलावा इंटरनेशन मार्केट में भी छप्परफाड़ कमाई कर रही है. फिल्म 100 करोड़ की ओर बढ़ रही है. दूसरे हफ्ते में ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह की कमाई के ट्रेंड सामने आ रहे हैं अगर रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म 100 करोड़ कमा ले तो हैरान नहीं होना चाहिए.

Advertisement

इंटरनेशल मार्केट में दूसरे हफ्ते तक सिम्बा ने करीब 10.467 मिलियन डॉलर यानी 72.88 करोड़ रुपये की कमाई की. ओवरसीज मार्केट में टॉप ग्रासर की लिस्ट में पहले तीन स्थानों पर खान सितारों का कब्जा है. फिलहाल उनका ये रिकॉर्ड टूटना असंभव नजर आता है.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक पहले और दूसरे नंबर पर आमिर खान की दंगल (2016) और सीक्रेट सुपरस्टार (2017) है. दंगल 221.02 मिलियन यूएस डॉलर (9 हफ़्तों में) जबकि सीक्रेट सुपरस्टार 124.14 मिलियन यूएस डॉलर (2.6 हफ़्तों में) लाइफटाइम कलेक्शन है.

Simmba सक्सेस बैश पर पहुंचीं दीप‍िका, जमकर नाचे रणवीर

तीसरे नंबर पर सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान है. आठ हफ़्तों में बजरंगी भाईजान का लाइफ टाइम कलेक्शन 74.4 मिलियन यूएस डॉलर है. चौथे नंबर पर आमिर खान की पीके और पांचवें नंबर पर श्रीदेवी की हिंदी मीडियम है.

Advertisement

इंटरनेशनल मार्केट की टॉप लिस्ट में सिम्बा का आना फिलहाल बहुत मुश्किल नजर आ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement